हैदराबाद के नोम्मे कैफे में फलों जैसी पेरिसियन पेस्ट्री का ट्रेंड

फलों के आकार की कलात्मक मिठाइयां अब हैदराबाद पहुंच गई है. पेरिस के मशहूर पेस्ट्री शेफ़ सेड्रिक ग्रोलेट द्वारा शुरू की गई ये मिठाइयां दिखने में बिल्कुल असली फल जैसी लगती हैं, लेकिन असल में ये मूस, कॉम्पोट, स्पंज और चॉकलेट की परतों से बनी जटिल पेस्ट्रीज़ होती हैं.

हैदराबाद के नोम्मे कैफे में फलों जैसी पेरिसियन पेस्ट्री का ट्रेंड