2100 ग्राम सोना चाहिए जूलर को थमाए झोला भरकर नोट बैग खोलते ही उड़ गए होश

Ahmedabad News: ठगों ने इस बार एक सराफा कारोबारी को अपना निशाना बनाया. किसी ने उम्‍मीद भी नहीं की होगी कि ये व्‍यापारी इस तरह इतनी सफाई से क्राइम कर सकते हैं. इससे पहले व्‍यापारी को ठगे जाने का पता चल पाता ये युवक उनकी पहुंच से काफी दूर जा चुके थे.

2100 ग्राम सोना चाहिए  जूलर को थमाए झोला भरकर नोट बैग खोलते ही उड़ गए होश
हाइलाइट्स सराफा कारोबारी से छोटी-मोटी नहीं करीब डेढ़ करोड़ की ठगी की गई. अहमदाबाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है. एक कूरियर कंपनी के दफ्तर में ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. नई दिल्‍ली. इन दिनों देश में ठग नई नई ट्रिक से आपको चूना लगाने का तरीका ढूंढ ही लेते हैं. बहुत से लोग थोड़ी सी सावधानी से इन ठगों के जाल में फंसने से बच जाते हैं. वहीं, कुछ भोले-भाले लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी जीवन भर की गाढ़ी कमाई लुटवा बैठते हैं. अहमदाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया जहां ठगों ने एक सराफा कारोबारी को निशाना बनाया. इस व्‍यापारी से छोटी-मोटी नहीं बल्कि एक करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी की गई. इनके शातिरपन का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने इस व्‍यापारी को ऐसे नकली नोट चेप दिये, जिसपर फिल्‍म अभिनेता अनुपम खेर की तस्‍वीरें बनी हुई थी. अहमदाबाद सिटी पुलिस ने अब इस व्‍यापारी की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मेहुल ठक्कर ने पुलिस को दी अपनी लिखित शिकायत में बताया कि वो अहमदाबाद के मानेक चौक इलाके में एक सर्राफा फर्म चलाते हैं. उन्‍हें पता चला कि कुछ लोग 2,100 किलो ग्राम सोना खरीदना चाहते हैं. वो इन लोगों के संपर्क में आए. आरोपी युवक चाहते थे कि सोने की डिलीवरी 24 सितंबर को नवरंगपुरा इलाके में सीजी रोड पर एक कूरियर फर्म के दफ्तर में दी जाए. ठक्कर ने अपने कर्मचारियों को सोने के साथ उस ऑफिस में भेज दिया. ठक्कर के कर्मचारियों ने उन्‍हें सोना दे दिया और बदले में आरोपियों ने भी उन्हें एक प्लास्टिक कवर में मौजूद कैश दे दिया. यह भी न्‍यूज:- बशीर अहमद का बलिदान नहीं भूल पाएगा देश… 100 मीटर की दूरी से सीने पर खाई गोली, मरते-मरते भी आतंकी को कर गए ढेर काउंटिंग मशीन के चक्‍कर में उलझे… पीड़ित व्‍यापारी ने पुलिस को बताया कि उन्‍हें बताया गया था कि प्‍लास्टिक बैग में 1.3 करोड़ रुपये कैश मौजूद हैं. वहीं, बाकी की 30 लाख रुपये की रकम लेने के लिए वो बाजू वाली एक दुकान में जा रहे हैं. आरोपियों ने उन्हें दी गई रकम को काउंटिंग मशीन के जरिए गिनने के लिए कहा और वहां से बाहर निकल गए. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी दुकान से सोना लेकर भाग निकले. जब ठक्कर के कर्मचारियों ने प्लास्टिक कवर खोला तो उन्हें उसमें नकली नोट मिले. इन नोटों पर अभिनेता अनुपम खेर की तस्‍वीर बनी हुई थी. उन्‍होंने इन ठगों को हर जगह ढूंढा लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. कूरियर कंपनी के दफ्तर का क्‍या हुआ? इंस्पेक्टर ए ए देसाई ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कहा, “आरोपियों ने बेहद चतुराई से ठगने की साजिश रची. यहां तक ​​​​कि जिस कूरियर फर्म में सोने की डिलीवरी हुई, वह भी बिना किसी रजिस्‍टर्ड किराया समझौते की थी. उन्होंने दुकान किराए पर ली थी और मकान मालिक से एक-दो दिन में किराए के समझौते पर साइन करने का वादा करते हुए वहां कूरियर फर्म का फर्जी बोर्ड लगा दिया था.” Tags: Ahmedabad News, Anupam kher, Crime NewsFIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 09:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed