NEET UG 2024 Cutoff: नीट परीक्षा में ST/SC और OBC का कितना गया कटऑफ

NEET UG 2024 Result: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (The National Eligibility-cum-Entrance Test, NEET) के नतीजे जारी हो गए हैं. आइए डालते हैं एक नजर की इस बार की परीक्षा में किस कैटेगरी का क्‍या कटऑफ रहा.

NEET UG 2024 Cutoff: नीट परीक्षा में ST/SC और OBC का कितना गया कटऑफ
NEET UG 2024 Result: मेडिकल कॉलेजों दाखिले के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (The National Eligibility-cum-Entrance Test, NEET) नीट परीक्षा के नतीजा घोषित हो गए हैं. नीट की टॉपर्स लिस्‍ट में 67 स्टूडेंट्स तो ऐसे हैं जिन्‍होंने 720 में 720 अंक हासिल किए. अगर ओवरऑल रिजल्‍ट की बात की जाए तो 56.4 प्रतिशत अभ्‍यर्थियों ने नीट यूजी की परीक्षा पास की है. कटऑफ क्‍यों है जरूरी मेडिकल कोर्सेज में उम्‍मीदवारों का दाखिला नीट स्‍कोर और कॉलेज कटऑफ के आधार पर एडमिशन होता है. ऐसे में नीट परीक्षा का कटऑफ बहुत मायने रखता है, जिन संस्‍थानों में एडमिशन होते हैं. वह भी अपना अलग अलग कटऑफ जारी करते हैं. इस साल टॉपर्स लिस्‍ट लंबी होने के कारण कटऑफ बढ़ गया. किसका कितना गया कटऑफ इस साल नीट का कटऑफ जनरल और जनरल-पीएच श्रेणी के आवेदकों के लिए 720-164 है. बता दें कि पिछले साल इस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए यही कटऑफ 720-137 था. अब बात ओबीसी कैटेगरी के कटऑफ की. इस साल ओबीसी कैटगरी का कटऑफ 163-129 है जो पिछले साल 136-107 था. इसी तरह एससी और एसटी कैटेगरी का कटऑफ 163-129 तक गया है जबकि पिछले साल दोनों कैटेगरी का कटऑफ 136-107 था. जनरल-ईडबल्यू-पीएच कैटगरी का कटऑफ 163-146 है. किस कैटेगरी के कितने उम्‍मीदवार नीट यूजी के रिजल्‍ट में कुल 13 लाख 16 हजार 268 उम्‍मीदवार सफल हुए हैं. इसमें यूआर ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के 11 लाख 65 हजार 904 कैंडिडेट शामिल हैं. इसी तरह इस बार ओबीसी कैटेगरी के एक लाख 769 उम्‍मीदवारों को सफलता मिली है. एससी वर्ग के 34 हजार 324 अभ्‍यर्थी नीट परीक्षा में पास हुए हैं. एसी कैटेगरी से यह संख्‍या 14 हजार 478 है. यूआर/ईडब्‍ल्‍यूएस एंड पीएच कैटेगरी से 455 उम्‍मीदवार हैं. ओबीसी एंड पीएच कैटेगरी से 270 अभ्‍यर्थी नीट परीक्षा में सफल रहे. एससी एंड पीएच कैटेगरी के 55 और एससी एंड पीएच कैटेगरी के 11 उम्‍मीदवारों को भी सफलता मिली है. Tags: NEET, Neet exam, NEET TopperFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 17:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed