नई दिल्ली. पिछले दिनों दिल्ली के एक शख्स की मोमोज (Momos) के गले में फंसने के कारण मौत (Death) हो गई थी. देश में मोमोज खाने से मौत का यह पहला मामला है. इसका खुलासा दिल्ली स्थित देश के सबसे बड़ा अस्पताल ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ने की है. एम्स के मुताबिक देश में यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें किसी शख्स के विंड पाइप में मोमोज फंसने से मौत हुई है. इस घटना के बाद चाइनीज फास्ट फूड खाने के शौकीनों में दहशत शुरू हो गई है. हालांकि, अब एम्स ने कहा है कि कई ऐसे चाइनीज डिश हैं, जिन्हें संभल कर खाना चाहिए. एम्स के मुताबिक इस तरह के डिश को चबा कर खाएं साथ ही सावधानी भी बरतें.
बता दें कि बच्चे हो या फिर बड़े हर कोई बड़े चाव से चाइनीज फास्ट फूड खाना पसंद करते हैं. इन चाइनीज डिश में अगर तीखी लाल चटनी मिला दें तो इसका स्वाद और मजेदार हो जाता है. बच्चों को इस तरह के डिश खाने में बड़ा मजा आता है. लेकिन, अगर आप खाने में सावधानी नहीं बरतते हैं तो इसके परिणाम गंभीर भी हो सकते हैं. दिल्ली एम्स के मुताबिक, पिछले दिनों एक शख्स की अचानक से ही मौत हो गई थी. शख्स का पोस्टमार्टम करने पर पता चला कि उसके गले में मोमोज चिपका हुआ है. डॉक्टरों ने कहा है कि विंड पाइप के पास मोमोज फंस जाने की वजह से शख्स को सांस लेने वाली नली में रुकावट आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
बच्चे हो या फिर बड़े हर कोई बड़े चाव से चाइनीज फास्ट फूड खाना पसंद करते हैं.
चाइनीज डिश खाते समय क्या सावधानी बरतें?
डॉक्टरों का कहना है कि दुनिया भर में 12 लाख लोगों में से एक की मौत खाना खाते समय गले में कुछ फंसने से हो सकती है. मृतक शख्स की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. मौत के बाद शख्स को एम्स अस्पताल में लाया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि दक्षिणी दिल्ली के किसी रेस्तरां में शख्स मोमोज खा रहा था. उसी दौरान अचानक जमीन पर गिर गया और मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने एम्स में भर्ती करवाया. हालांकि, यह भी जांच में आय़ा कि शख्स ने शराब पी रखी थी.
शख्स की ऐसे हुई थी मौत
एम्स फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के डॉक्टरों को उसके गले में एक मोमोज फंसा हुआ मिला. साथ ही पेट में अल्कोहल की मात्रा भी मात्रा मिली. ऐसे में डॉक्टरों का मानना है कि उस शख्स ने नशे की हालत में मोमोज को निगल लिया और निगलने के क्रम में मोमोज उसके गले में फंस गया.
चीन की खास डिश चाउमिन भी भारत में खूब खाई जाती है. (सांकेतिक तस्वीर)
ये भी पढ़ें: Railway Recruitment 2022 : पीएम मोदी के ऐलान के बाद रेलवे अगले एक साल में करेगा डेढ़ लाख भर्तियां
कुलमिलाकर चीन की कई डिश भारत में काफी प्रचलित है. जैसे, चीन की खास डिश चाउमिन भी भारत में खूब खाई जाती है. देश के अलग-अलग हिस्सों में होटल से लेकर छोटे-छोटे ठेलों पर यह डिश बिकती है. इसके साथ एक और चाइनीज डिश मंचूरियन भी लोग खूब पसंद करते हैं. स्प्रिंग रोल्स, टोफू, चिली टोफू औऱ क्रिस्पी नूडल्स भी खूब खाया जाता है, लेकिन इस मोमोज खाने से मौत के बाद एम्स ने इस तरह के खाने के लिए एडवायजरी जारी किया है औऱ कहा कि इस तरह के डिश को सावधानी के साथ-साथ चबा कर खानी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: AIIMS, China india, Death, Food diet, Health bulletin, Health NewsFIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 21:35 IST