अग्निवीरो को CAPF और असम राइफल्स मे मिलेगा 10 फीसदी आरक्षणः गृह मत्रालय

मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा कि CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

अग्निवीरो को CAPF और असम राइफल्स मे मिलेगा 10 फीसदी आरक्षणः गृह मत्रालय
नई दिल्ली. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में विरोध हो रहा है. इस बीच अग्निवीरों के लिए गृह मंत्रालय ने बड़ा एलान किया है. गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है. मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा कि CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.  साथ ही युवकों को आयुसीमा में भी छूट देने का फैसला किया है. सीएएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला किया है और अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 09:52 IST