अग्निपथ विरोधः बवाल के बाद रुके रेल के पहिए 52 ट्रेनें रद्द 10 को किया शॉर्ट टर्मिनेट 3 रीशेड्यूल

अग्निपथ विरोधः बवाल के बाद रुके रेल के पहिए 52 ट्रेनें रद्द 10 को किया शॉर्ट टर्मिनेट 3 रीशेड्यूल
लखनऊ. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर यूपी में चल रहे बवाल ने रेलवे पर भी खासा असर डाला है. लगातार हो रहे प्रदर्शनों के दौरान कई जगहों पर लोगों ने ट्रेनों को भी निशाना बनाया, वहीं स्टेशनों पर भी तोड़फोड़ की गई. इस प्रदर्शन से उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे की ट्रेनों पर खासा असर पड़ा है. कई ट्रेनों को रद्द, तो कुछ को रीशेड्यूल और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 17 जून को पूर्वोत्तर रेलवे की 52 ट्रेनें रद्द की गई हैं, 10 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. जबकि 3 गाड़ियों को रीशेड्यूल किया गया है. वहीं, उत्तर रेलवे की 11 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है. ये ट्रेनें हुई रद्द 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी 05169 बलिया-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 05427 आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी 05121 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 05440 थावे-मसरख अनारक्षित विशेष गाड़ी 05441 मसरख-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 05170 वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस 05165 थावे-कप्तानगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 05166 कप्तानगंज-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 05136 औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 05124 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 05123 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी 05151 भटनी-बरहज बाजार अनारक्षित विशेष गाड़ी 05152 बरहज बाजार-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 05431 सलेमपुर-बरहज बाजार अनारक्षित विशेष गाड़ी 05432 बरहज बाजार-सलेमपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 05143 औड़िहार-जौनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 05144 जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 15273 रक्सौल-आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस 02563 सहरसा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 05164 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस 15126 पटना-बनारस एक्सप्रेस 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस 15051 कोलकाता-गोरखपुर 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस 12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस 18 जून को शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12558 नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस री शेड्यूल की गई गाड़ियां 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस (बरौनी से 300 मिनट) 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (बरौनी से 450 मिनट) 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस (मुजफ्फरपुर से 200 मिनट) झारखंड में भी ट्रेनें रद्द वहीं अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे बवाल के बाद झारखंड में भी रेल संचालन पर असर पड़ा है. झारखंड में करीब 12 ट्रेनों के संचालन पर खासा असर पड़ा है. इनमें अधिकांश रद्द कर दी गई हैं या फिर इनका समय बदला गया है. इसको लेकर यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेशान होते दिखे यात्री इस दौरान बड़ी संख्या में यात्री रेलवे स्टेशनों पर परेशान होते दिखे. ट्रेनों के रद्द होने की सूचना नहीं होने के चलते यात्री स्टेशन पर पहुंच गए. वहीं बड़ी संख्या में वे यात्री भी थे जिनकी ट्रेनों का समय बदल दिया गया था. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला. पूरे यूपी में हुआ बवाल अग्निपथ योजना को लेकर दूसरे दिन भी देश भर में युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिला. योजना का विरोध कर रहे युवाओं का प्रदर्शन कुछ शहरों में उग्र हो गया. अलीगढ़ में नौबत यहां तक आ गई कि युवकों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी. वहीं पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया गया जिसमें सीओ सहित एक गनर घायल हो गए. वहीं कुछ इलाकों में रेलवे ट्रैक को भी रोकने का प्रयास किया गया. बवाल को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौकों पर हालात को काबू करने का प्रयास करते दिखे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agniveer, Train Canceled, UP newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 20:01 IST