शरीर में ताकत भरता है ये औषधि पौधा हर बीमारी का कर सकता है नाश लकवा के लिए
अश्वगंधा एक ऐसी औषधि है, जो लकवा और शुगर जैसी बीमारियों में राहत देने का काम करती है. गोरखपुर यूनिवर्सिटी (GU) के बॉटनी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर अभय बताते हैं कि वह अश्वगंधा पर रिसर्च कर रहे हैं. साथ ही अमेरिका, जापान, चीन और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के बीच इस पर काम करने के लिए उन्हें प्रशंसा भी मिली है.
