नौसेना के खामोश शिकारी का नाम INS माहे क्यों पल भर में दुश्मन का खेल खत्म
नौसेना के खामोश शिकारी का नाम INS माहे क्यों पल भर में दुश्मन का खेल खत्म
INS Mahe Latest News: समंदर की खामोश लहरों के बीच भारतीय नौसेना का नया साइलेंट किलर INS माहे तैनात हो चुका है. 78 मीटर लंबा, 1,100 टन वॉरशिप, शैलो वॉटर में पनडुब्बियों का शिकार करने में माहिर है. हल-माउंटेड सोनार, ASW रॉकेट, टॉरपीडो और 30mm गन के साथ यह तटीय सुरक्षा का नया कवच है. पुडुचेरी के ऐतिहासिक तटीय क्षेत्र माहे के नाम पर रखा गया यह जहाज 80% स्वदेशी तकनीक का आधुनिक प्रतीक है.