एक हथिनी को लेकर क्यों आमने-सामने हैं असम और तमिलनाडु की सरकार जानें क्या है पूरा मामला
एक हथिनी को लेकर क्यों आमने-सामने हैं असम और तमिलनाडु की सरकार जानें क्या है पूरा मामला
Assam vs Tamil Nadu: असम और तमिलनाडु एक हथिनी को लेकर आमने-सामने हैं. यह मामला हाई कोर्ट तक पहुंच चुका है. हथिनी को असम से लीज पर तमिलनाडु लाया गया था. अवधि समाप्त होने के बाद भी इसे नहीं लौटाया गया. एक वीडियो में हथिनी को बुरी तरह से घायल दिखाया गया है.
नई दिल्ली. एक हथिनी को लेकर दो राज्यों के बीच तकरार जैसी स्थिति पैदा हो गइ र्है. मामले की गंभीरता को इसी से समझा जा सकता है कि यह विवाद हाई कोर्ट तक पहुंच गया है. असम सरकार की ओर से इस बाबत रिट याचिका दायर किए जाने के बाद गौहाटी हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को निर्देश दिया है कि वह जॉयमाला उर्फ जयमलिता नाम की हथिनी की जांच करने की अनुमति दे. हथिनी को तमिलनाडु के श्रीवील्लिपुथुर अंदल मंदिर में बंधक बनाकर रखे जाने का आरोप लगाया गया है. बताया जाता है कि हथिनी को असम से लीज पर लाया गया था, लेकिन अवधि समाप्त होने के बाद भी उसे लौटाने से इनकार कर दिया गया. इस बीच, हथिनी के साथ क्रूरता करने का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि, तमिलनाडु सरकार इस वीडियो को काफी पहले का बता रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Assam news, National News, Tamil Nadu news, Wild lifeFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 10:32 IST