2029 में कौन बनेगा पीएम अमित शाह ने खुद कर दी इसकी भविष्यवाणी
गृहमंत्री अमित शाह ने 2029 लोकसभा चुनाव के लिए भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया कि देश का अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे या नहीं.
विपक्ष को दी नसीहत
शाह ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि इंडिया ब्लॉक अस्थिरता फैलाना चाहता है. उन्हें विपक्ष में ठीक से काम करने का तरीका सीखना चाहिए. गृहमंत्री ने कहा, ये लोग जो अस्थिरता फैलाना चाहते हैं, वे बार-बार कहते हैं कि यह सरकार चलने वाली नहीं है. मैं उन्हें आश्वस्त करने आया हूं कि न केवल सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगली सरकार एनडीए की होगी और विपक्ष में बैठने के लिए तैयार होगी और विपक्ष में ठीक से काम करने का तरीका सीखेगी.
ममता-राहुल का दावा, जल्द गिरेगी सरकार
केंद्र में जब से पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से विपक्षी नेता सवाल उठा रहे हैं. राहुल गांधी, ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, सब कह चुके हैं कि यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली. गृहमंत्री अमित शाह का यह टिप्पणी उसी का जवाब है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अस्थिर है. शायद आगे न चले. आप नेता संजय सिंह ने दावा किया था कि केंद्र में गठबंधन सरकार एक साल से अधिक नहीं चल पाएगी और जब भी अवसर आएगा, इंडिया ब्लॉक खुद को विकल्प के रूप में पेश करेगा.
Tags: Amit Sadh, Lok Sabha Election, Pm narendra modi