धर्मेंद्र प्रधान तो मोदी कैबिनेट में अब ओडिशा का मुख्यमंत्री कौन

धर्मेंद्र प्रधान तो मोदी कैबिनेट में अब ओडिशा का मुख्यमंत्री कौन
ओडिशा में पहली भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है. राज्य के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह अब 10 जून, सोमवार की जगह 12 जून, बुधवार को आयोजित किया जाएगा. पार्टी नेता जतिन मोहंती और विजयपाल सिंह तोमर ने इस बात की पुष्टि की है. मोहंती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की व्यस्तता के कारण कार्यक्रम स्थगित किया गया है. नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और अगले दिन पार्टी सांसदों से मिलेंगे. इसके अलावा, नवनिर्वाचित सदस्यों की पहली विधायक दल की बैठक अब 11 जून को तय की गई है. चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ओडिशा की पहली भाजपा सरकार 10 जून को शपथ लेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने भी शनिवार को इसकी पुष्टि की थी. इसके लिए भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को आहुत की गई थी और इस बैठक में मुख्यमंत्री का चुनाव करना था. लेकिन पार्टी सूत्र बताते हैं कि राज्य में अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का चुनाव नहीं हो पाने के लिए चलते शपथ ग्रहण समारोह आगे के लिए टाल दिया गया है. नए मुख्यमंत्री को लेकर अब भी रहस्य बना हुआ है. पहले वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान का नाम सबसे ऊपर चल रहा था. लेकिन अब धर्मेंद्र प्रधान मोदी सरकार 3.0 में शामिल हो रहे हैं, इसलिए उनका नाम मुख्यमंत्री पद की लिस्ट से हट गया है. भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नेता के नाम पर अंतिम फैसला नहीं कर पाया है, लेकिन पार्टी की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि स्पष्ट तस्वीर सामने आने के लिए दो दिन और इंतजार करना होगा. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता और नवनिर्वाचित विधायक सुरेश पुजारी नई दिल्ली पहुंचे, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह शीर्ष पद के प्रमुख दावेदारों में से एक हो सकते हैं. सुरेश पुजारी 2019 के चुनाव में बरगढ़ से लोकसभा के लिए चुने गए थे. उन्होंने हाल ही में ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता. उनके समर्थकों का मानना ​​है कि उन्हें केंद्रीय नेताओं के साथ चर्चा के लिए नई दिल्ली बुलाया गया है. भाजपा ने 147 सदस्यीय विधानसभा में 78 सीट जीतकर सहज बहुमत हासिल किया. पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बिना मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. इस बीच, भुवनेश्वर के जनता मैदान में शपथग्रहण समारोह के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं. Tags: Bhubaneswar news, Dharmendra Pradhan, Odisha newsFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 16:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed