हाथ मिलाए बातें हुईं और फिर खूब लगे ठहाकेजब PM मोदी और खरगे की हुई मुलाकात

BR Ambedkar Death Anniversary 2024: पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे संसद भवन में एक कार्यक्रम में आज टकराए. दोनों ने संसद भवन में शुक्रवार को महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम मोदी और खरगे मुस्कुराते नजर आए.

हाथ मिलाए बातें हुईं और फिर खूब लगे ठहाकेजब PM मोदी और खरगे की हुई मुलाकात
नई दिल्ली: सियासत में कुछ भी शाश्वत नहीं होता. दुश्मन दोस्त बन जाते हैं और दोस्त सियासी दुश्मन. राजनेता सियासी अदावत में भी मुलाकात और रिश्तों की एक गुंजाइश रखते हैं. मगर इन्हीं नेताओं के लिए जमीनी कार्यकर्ता आपस में लड़ लेते हैं. मार-काट पर उतारू हो जाते हैं. एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हो जाते हैं. ऐसे लोगों को पीएम मोदी और खरगे की यह तस्वीर देखनी चाहिए. जी हां, पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे एक-दूसरे के सियासी विरोधी हैं. दोनों सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. मगर जब मिलते हैं तो ऐसा लगता है कि बचपन के दोस्त हों. इस बार भी महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर संसद में नजारा कुछ ऐसा ही था. दरअसल, संसद भवन में शुक्रवार को महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पीएम मोदी और खरगे के बीच मुलाकात हुई. उस पल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा दिए. इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे. जब पीएम मोदी और खरगे में हुई मुलाकात वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी, खरगे समेत ये सभी नेता एक ही फ्रेम में दिख रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी और खरगे ने हाथ मिलाया और बातचीत के दौरान दोनों हंसते हुए भी नजर आए. इसी दौरान खरगे कुछ ऐसी बातें कहते हैं कि सुनते ही पीएम मोदी ठहाका लगाने लगते हैं. वहां मौजूद अन्य लोग भी हंस पड़ते हैं. यह पल वास्तव में उन लोगों के लिए देखने लायक है, जो सियासत में एक-दूसरे को अपना जानी दुश्मन बना लेते हैं. #WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi, Vice President Jagdeep Dhankhar, Former President Ram Nath Kovind, Congress President Mallikarjun Kharge and Lok Sabha Speaker Om Birla at the Parliament House Lawns as they pay tribute to Dr BR Ambedkar on the occasion of 69th… pic.twitter.com/TUrefyCY1m — ANI (@ANI) December 6, 2024

PM मोदी ने क्या कहा
हर साल 6 दिसंबर को मनाया जाने वाला महापरिनिर्वाण दिवस भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब भीमराव रामजी अम्बेडकर के योगदान को याद करता है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने बाबा साहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘महापरिनिर्वाण दिवस पर हम अपने संविधान के शिल्पकार और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर को नमन करते हैं. समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. अम्बेडकर का अथक संघर्ष आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है. आज जब हम उनके योगदान को याद कर रहे हैं, तो हम उनके विजन को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं.”

खरगे ने क्या कहा?
वहीं, कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन ने भी संविधान और सामाजिक न्याय के प्रणेता के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित कर दिया. ऐसे समय में जब उनके आदर्शों और विचारों की रक्षा करना, उनकी सुरक्षा करना और उन्हें संरक्षित करना समय की सबसे बड़ी मांग है, तो साथ ही राष्ट्र के प्रति उनके सबसे बेहतरीन योगदान- भारत के संविधान की रक्षा करना भी जरूरी है.’

Tags: B. R. ambedkar, Mallikarjun kharge, PM Modi