इस राज्‍य में मिलेगा ₹ 150 प्रति माह में आशियाना CM ने लॉन्‍च की स्‍कीम

सरकारें अक्‍सर लोगों को सस्‍ते आवास मुहैया कराने के लिए योजनाएं लेकर आती रहती हैं. एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर जाकर काम करने वाले गरीबों के लिए गुजरात सरकार यह आवासीय योजना लाई है, जिसमें 5 रुपये प्रति दिन यानी 150 रुपये प्रति माह पर घर दिए जाएंगे.

इस राज्‍य में मिलेगा ₹ 150 प्रति माह में आशियाना CM ने लॉन्‍च की स्‍कीम
हाइलाइट्स इस योजना के तहत 5 रुपये प्रति दिन यानी 150 रुपये प्रति माह पर घर दिए जाएंगे. 15 हजार घरों के लिए यह आवासीय योजना सीएम ने आज लॉन्‍च कर दी है. राज्‍य में कुल चार शहरों में 1,500 करोड़ की लागत से घर बनाए जाएंगे. नई दिल्‍ली. जब भी आप एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य में काम करने के लिए जाते हैं तो वहां सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत रहने और खाने की ही होती है. प्रॉपर्टी के बढ़ते दामों और महंगे किराए की मार गरीब तबके को ही सबसे ज्‍यादा भुगतनी पड़ती है. गुजरात सरकार गरीबों की मदद के लिए आगे आई है. सरकार ने प्रदेश के चार शहरों में महज पांच रुपये प्रति दिन के रेट पर अस्‍थायी आवास मुहैया कराने का निर्णय लिया है. यानी एक महीने स्‍टे करने पर महज 150 रुपये की मामूली रकम का भुगतान करना होगा. सरकार की तरफ से इस योजना को लेकर एक शर्त भी रखी गई है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को यह स्‍पष्‍ट किया कि केवल निर्माण श्रमिकों के लिए ही यह योजना लाई जा रही है. करीब 15,000 निर्माण श्रमिकों को 5 रुपये प्रतिदिन की मामूली दर पर अस्थायी आवास उपलब्ध कराए जाएंगे. आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया गया कि ‘श्रमिक बसेरा’ योजना (Shramik Basera scheme) के तहत मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा और राजकोट शहरों में श्रमिकों के रहने के लिए 17 आवासीय संरचनाओं का आज भूमिपूजन किया. यह भी पढ़ें:- सामान बिखरा, बच्‍चे संभालते परिजन…. सामने आया चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस का खौफनाक VIDEO कैसे करें अप्‍लाई? सीएम भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के जगतपुर इलाके में ‘श्रमिक बसेरा’ योजना की आधारशिला रखने के लिए मौजूद थे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने अन्‍य शहरों में इसकी शुरुआत वर्चुअल तरीके से की. सीएम ने श्रमिक बसेरा योजना के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च कर दिया है. https://enirmanbocw.gujarat.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाकर घर के लिए अप्‍लाई किया जा सकता है. 1,500 करोड़ की लागत से बनेंगे घर कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सुविधाएं तैयार होने के बाद इस योजना से लगभग 15,000 निर्माण श्रमिकों को लाभ मिलेगा. निर्माण श्रमिकों को प्रति व्यक्ति ₹5 के दैनिक किराए पर आवास उपलब्ध कराया जाएगा. अगले तीन वर्षों में गुजरात में करीब 3 लाख निर्माण श्रमिकों के लाभ के लिए ऐसे और आवास केंद्र बनाए जाएंगे. इस परियोजना पर 1,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. Tags: Bhupendra Patel, Gujarat News Today, Latest hindi news, Social WelfareFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 20:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed