प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बच्चे की मां पुलिस से बोली- हमें मिलवा दोसच्
West Bengal News Today: यह मामला पश्चिमी बंगाल के उत्तर 24 परगना के गाईघाटा में सामने आया. पूजा शील नाम की यह महिला अपने प्रेमी त्रिदीप घोष के घर के बाहर धरने पर बैठी है. मांग है कि त्रिदीप का परिवार उसे स्वीकार करे. त्रिदीप फिलहाल फरार है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बच्चे की मां पुलिस से बोली- हमें मिलवा दोसच्](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/woman-protest-lover-house-2025-02-ab551980cf64a57df2870c686b13980e-3x2.jpg)