ममता बनर्जी का आरोप- निजी फायदे के लिए ED-CBI का इस्तेमाल करती है BJP

Mamata Banerjee News: ममता बनर्जी ने उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा क‍ि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर वे (BJP) कर सकते हैं तो मुझे गिरफ्तार कर लें. ममता ने कहा क‍ि बीजेपी, केंद्रीय एजेंसियों और काले धन का इस्तेमाल निर्वाचित राज्य सरकारों को गिराने के लिए कर रही है. बीजेपी जवाब दे कि निर्वाचित सरकारों को गिराने के लिए उसके पास पैसा कहां से आ रहा है.

ममता बनर्जी का आरोप- निजी फायदे के लिए ED-CBI का इस्तेमाल करती है BJP
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने तृणमूल छात्र परिषद के 24वें स्थापना दिवस पर धर्मतला में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया. टीएमसी सुप्रीमो ने कहा, ‘ईडी-सीबीआई के जरिए बीजेपी घर-घर से पैसा लूट रही है. टीएमसी का नाम बदनाम किया जा रहा है. पार्थ चटर्जी चोर हैं, केश्टो चोर हैं, बॉबी चोर हैं, अभिषेक बनर्जी चोर हैं, ममता बनर्जी चोर हैं… तो साधु कौन हैं? बीजेपी के सभी लोग साधु हैं.’ ममता बनर्जी ने कहा, ‘मुझसे पूछा जा रहा है कि मेरी संपत्ति कितनी है? हम लोग प्रजादारी जमीन में रहते हैं. 70 साल से पापा वहीं रहते थे. मैं और मां रहती थी. बाकी सभी भाई-बहनों की अपनी गृहस्थी है. 1991 साल के बाद से मैं कभी फ्लाइट के एक्जिक्यूटिव क्लास में नहीं बैठी हूं. 12 साल से कोई पेंशन नहीं ले रही हूं. बीजेपी बड़ी-बड़ी बातें करती है. मैं राजनीति में समाजसेवा के लिए आई हूं. मुझपर दाग लगाने की कोशिश हो रही है.’ मुझे गिरफ्तार करके दिखाए बीजेपी ममता बनर्जी ने उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा क‍ि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर वे (BJP) कर सकते हैं तो मुझे गिरफ्तार कर लें. ममता ने कहा क‍ि बीजेपी, केंद्रीय एजेंसियों और काले धन का इस्तेमाल निर्वाचित राज्य सरकारों को गिराने के लिए कर रही है. बीजेपी जवाब दे कि निर्वाचित सरकारों को गिराने के लिए उसके पास पैसा कहां से आ रहा है. बिलकिस बानो के दोषियों को क्यों छोड़ दिया? ममता बनर्जी ने बिलकिस बानो केस में दोष‍ियों की र‍िहाई को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला है. ममता बनर्जी ने कहा, ‘बीजेपी के नेता ‘बेटी बचाओ’ की बात करते हैं, लेकिन उनकी सरकार ने बिलकिस बानो मामले में शामिल लोगों को छोड़ दिया. इससे पहले टीएमसी की महिला शाखा के सदस्यों ने बीते शुक्रवार को पूरे पश्चिम बंगाल में सड़कों पर प्रदर्शन किया था. ममता सरकार के मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा था कि दोषियों को रिहा करना एक खतरनाक मिसाल है. उन्होंने कहा था क‍ि हमें शर्म आती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘नारी शक्ति’ और महिलाओं को सम्मान देने की बात करते हैं. फिर भी, गुजरात में उनकी पार्टी के सदस्य जघन्य अपराध के दोषियों को रिहा करने की अनुमति देते हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP VS TMC, CM Mamata Banerjee, TMCFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 15:56 IST