पश्चिम बंगाल: मवेशी चोरी का आरोप बांग्लादेशी नागरिक की भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या

पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के एक सीमावर्ती गांव में बुधवार को एक बांग्लादेशी व्यक्ति की भीड़ ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसे एक गाय चुराने की कथित कोशिश करने के दौरान पकड़ा गया था.

पश्चिम बंगाल: मवेशी चोरी का आरोप बांग्लादेशी नागरिक की भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या
हाइलाइट्स जलपाईगुड़ी जिले के एक सीमावर्ती गाँव में मवेशी चोरी के आरोप में भीड़ ने बांग्लादेशी नागरिक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान मोहम्मद सलमान के तौर पर हुई है.पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 लोगों गिरफ्तार किया है. जलपाईगुड़ी. पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के एक सीमावर्ती गांव में बुधवार को एक बांग्लादेशी व्यक्ति की भीड़ ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसे एक गाय चुराने की कथित कोशिश करने के दौरान पकड़ा गया था. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि राजगंज ब्लॉक में कुकुरजान क्षेत्र के बरूआ पाड़ा में एक घर से गाय चुराने के लिए बांग्लादेशी व्यक्तियों का एक गिरोह मंगलवार रात भारतीय सीमा के अंदर घुसा था. पुलिस ने बताया कि सतर्क स्थानीय लोगों ने उन्हें खदेड़ा तो गिरोह के सभी सदस्य वापस बांग्लादेश भाग गए लेकिन उनमें से एक व्यक्ति सीमा पार नहीं कर सका और पास के एक चाय बागान में छिप गया. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने रातभर उसका इंतजार किया और सुबह होते ही उसे पकड़ लिया तथा उसे कथित तौर पर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद सलमान के तौर पर हुई है जो उत्तरी बांग्लादेश के रंगपुर मंडल के पंचगढ़ जिले का निवासी था. पुलिस के मुताबिक, घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्ता ने बताया, “घटना के संबंध में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राजगंज थाने को मामले की जांच करने को कहा गया है.” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Cattle Smuggling, West bengalFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 17:59 IST