Weather Update: महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश से मिल सकती है राहत UP और हिमाचल सहित इन राज्यों में भारी वर्षा की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 15 जुलाई से कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में और 17 जुलाई से सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना है.

Weather Update: महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश से मिल सकती है राहत UP और हिमाचल सहित इन राज्यों में भारी वर्षा की संभावना
हाइलाइट्सआईएमडी ने जानकारी दी है कि 15 जुलाई से महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी.भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यूपी व उत्तराखंड सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है. नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र व गुजरात सहित कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है, जिसके चलते बाढ़ की समस्या शुरू हो गई है. स्कूल-कॉलेज तक बंद कर दिये गए हैं. परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. हालांकि अब इन राज्यों में बारिश से राहत की उम्मीद नजर आ रही है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 15 जुलाई से कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में और 17 जुलाई से सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश कम होने की संभावना है. बीते गुरुवार के भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने ट्वीट कर 14 तारीख को जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश की संभावना जताई थी. वहीं 14 और 15 तारीख को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 14, 15, 17 और 18 जुलाई को बारिश की संभावना है. इसके अलावा 17 और 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश में व 14 जुलाई से 16 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में बारिश के आसार दिख रहे हैं. वहीं स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज यानी कि शुक्रवार को दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कुछ गरज, तेज हवाओं के साथ बारिश के होने की उम्मीद है. इसके अलावा अगले तीन दिनों तक कम बारिश के साथ हवाएं चल सकती हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 जुलाई तक ग्रीन अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तरी केरल में बीते कुछ दिन में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने भारी तबाही मचाई है. राज्य के कासरगोड, कोझिकोड और वायनाड जिलों में नदियां उफान पर हैं, जिसके चलते लोगों को आश्रय स्थलों में स्थानांतरित करना पड़ा है. इस बीच, मौसम विभाग ने मालाबार के पूर्वी क्षेत्र में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. तेलंगाना में विभिन्न हिस्सों में बारिश होने के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है और इस वजह से पूरे प्रदेश में 19 हजार से अधिक लोगों को राहत शिविरों में भेज दिया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi Weather Update, IMD alert, Maharashtra Weather, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 05:53 IST