अब मौसम मचाएगा गदर! दिल्ली-NCR से UP-बिहार तक गर्मी का अलर्ट IMD ने बताया
अब मौसम मचाएगा गदर! दिल्ली-NCR से UP-बिहार तक गर्मी का अलर्ट IMD ने बताया
IMD heatwave Alert: आंधी-तूफान की वजह से यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में चिलचिलाती गर्मी से हल्की सी राहत भले मिली मगर यह राहत अब खत्म होने को है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से भयंकर गर्मी के लिए चेता दिया है.
नई दिल्ली: आंधी-तूफान की वजह से यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में चिलचिलाती गर्मी से हल्की सी राहत भले मिली मगर यह राहत अब खत्म होने को है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से भयंकर गर्मी के लिए चेता दिया है. मौसम विभाग की मानें तो राहत के दिन बीत गए और अब फिर से पारा आसमान छूने वाला है और आसमान से आग की बारिश होगी. बिहार से लेकर राजस्थान तक भयंकर गर्मी पड़ने वाली है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चमी राजस्थान में तो लू चलेगी. दिल्ली-एनसीआर के लोग भी अब पसीने से तर-बतर होंगे और दिन के समय एसी भी धोखा दे देगा. मौसम विभाग ने हालांकि, कुछ राज्यों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है. तो चलिए जानते हैं देश में कहां-कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज.
आज कहां-कैसा रहेगा मौसम
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, आज यानी सोमवार को बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना के कुछ इलाकों में हल्की बारिश संभव है और इस दौरान तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है. इतना ही नहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड और पश्चिम बंगाल के भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश से गर्मी थोड़ी सी राहत मिल सकती है. बहरहाल, इन राज्यों में अभी जमकर गर्मी पड़ रही है. राजस्थान का पारा तो लगातार 45 पार चला जा रहा है.
कहां-कहां हीटवेव
पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और साउथ हरियाणा में 16 मई तक हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. वहीं, दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो 16 मई के बाद हीटवेव जैसी स्थिति हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर आग की भट्ठी बनने वाला है. दिल्ली-एनसीआर का तापमान दिन में 43 पार रहने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की रात धूल भरी आंधी और बारिश के बाद शनिवार को मौसम सुहावना तो हो गया, मगर रविवार से मौसम ने फिर से अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए. दिल्ली में रविवार को जमकर गर्मी पड़ी. आज भी मौसम विभाग ने गर्मी की संभावना जताई है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज यानी 13 मई को हल्की बौछारें संभव हैं. इतना ही नहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी हल्की बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड में पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए कहीं-कहीं आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में कहीं-कहीं आंधी के साथ बादलों के गरजने और बिजली चमकने के भी आसार हैं. अपने पूर्वानुमान में विभाग ने उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 45-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. इसी अवधि में प्रदेश के अन्य जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। इसी के साथ प्रशासन को लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है.
Tags: Delhi weather, Heatwave, IMD alertFIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 06:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed