Weather Update: आज इन 10 राज्यों में जमकर बरस सकते हैं बादल दिल्ली में देर रात हुई बारिश

Weather Update: 16 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

Weather Update: आज इन 10 राज्यों में जमकर बरस सकते हैं बादल दिल्ली में देर रात हुई बारिश
हाइलाइट्स16 सितंबर यानी कि शुक्रवार को कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है.देश के कई पूर्वोत्तर राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना है.दिल्ली-एनसीआर में भी दो दिनों तक बारिश की संभावना जतायी जा रही है. नई दिल्ली. आने वाले कुछ दिनों में भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार तक उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. वहीं महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में 16 सितंबर को बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं 16 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश और गरज व बिजली गिरने की संभावना है. आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में 17 सितंबर तक उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में बीते गुरुवार की रात को बारिश हुई. इसी तरह का मौसम ओडिशा में 18 और 19 सितंबर को, महाराष्ट्र के घाटों और कोंकण और गोवा में शनिवार तक बना रहेगा. इस क्षेत्र में 16 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है. देश के कई पूर्वोत्तर राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो दिनों में, दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर क्षेत्र में अधिक वर्षा के लिए मौसम की स्थिति अनुकूल बनी हुई है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की बारिश हो सकती हैं. बता दें कि उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ व गढ़वाल के टिहरी व रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की आशंका देखते हुए स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी कर दी गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: IMD alert, UP Weather, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 06:03 IST