सड़कों पर छाएगा अंधेरा ठंड से कांपेंगे लोग यहां IMD का अलर्ट खूब होगी बारिश

Weather News: मानसून के बाद कड़ाके की ठंड की बारी है. उत्तर भारत में फिलहाल सुबह-शाम की सर्दी चल रही है. लेकिन, मौसम विभाग कड़ाके की ठंडी का अलर्ट आ गया है. ताजा अपडेट के अनुसार, मध्य भारत के 4 राज्यों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. वहीं, तामिलनाडु और केरल में अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

सड़कों पर छाएगा अंधेरा ठंड से कांपेंगे लोग यहां IMD का अलर्ट खूब होगी बारिश