वायनाड: छाती पर बैठे थे यमराज हर कोई मान चुका था मरा तभी फरिश्ता बन आई आर्मी
वायनाड: छाती पर बैठे थे यमराज हर कोई मान चुका था मरा तभी फरिश्ता बन आई आर्मी
Wayanad Landslide: सेना वायनाड के भूस्खलन में दबे हुए 4 लोगों के लिए फरिश्ता बन कर सामने आई है. उसने मलबे में दबे हुए 4 लोगों को जिंदा बाहर निकाला है. इनमें से एक महिला के पैर में कुछ दिक्कत देखी गई है, जिसे मेडिकल मदद दी जा रही है.
वायनाड. वायनाड में हुए भीषण लैंडस्लाइड की घटना में कम से कम 318 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. अब वायनाड भूस्खलन की चपेट में आए लोगों में से सेना ने 4 लोगों को जिंदा बाहर निकाला है. भारतीय सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वायनाड के पदवेट्टी कुन्नु में मलबे में दबे हुए लोगों में से जिन चार को जिंदा बाहर निकाला, उनमें दो पुरुष और दो महिलाएं हैं. सेना इस बचाव के ऑपरेशन को पूरी सावधानी से अंजाम दे रही है ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
सेना ने इस बचाव ऑपरेशन में एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) को रेस्क्यू के लिए लॉन्च किया ताकि फंसे हुए लोगों को वक्त रहते बचाया जा सके. बचाई गई महिलाओं में से एक के पैर में दिक्कत हो रही है और उन्हें जरूरी मेडिकल हेल्प दी जा रही है.
Tags: Indian army, Kerala, Kerala News, Kerala News TodayFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 12:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed