पुतिन ने याद किया PM मोदी के साथ कार में बिताए पल कहा- हम बस दो दोस्त थे
Putin India Visit: भारत दौरे से पहले पुतिन ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी के साथ हुए उस कार सफर को याद किया. इसे उन्होंने दोस्ताना पल बताया. उन्होंने कहा कि यह अचानक हुआ और दोनों नेता सहजता से कार में बैठ गए. तियानजिन में हुए इस सफर ने भारत-रूस रिश्तों की गर्माहट दुनिया के सामने फिर साबित कर दी.