विकास दिव्यकीर्ति क्यों नहीं बोल रहे चुप्पी भड़के छात्रों ने किया चक्काजाम

विकास दिव्यकीर्ति क्यों नहीं बोल रहे चुप्पी भड़के छात्रों ने किया चक्काजाम
नई दिल्ली. ओल्ड राजेंद्र नगर के राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन छात्रों की मौत के बाद यूपीएसी एस्पिरेंट्स का प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन की आग दिल्ली के मुखर्जीनगर तक पहुंच चुकी है. इस मामले पर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की ओर से कोई से कोई स्टेटमेंट नहीं आई है. आईएएस की तैयारी कराने वाले शिक्षकों में देश भर में पॉपुलर दिव्यकीर्ति की चुप्पी से छात्रों में काफी नाराजगी है. छात्र उनके खिलाफ मुखर्जीनगर में विरोध प्रदर्शन कर रह हैं. वहीं, पुलिस ने छात्रों से शांत रहने और हटने की अपील कर रही है. पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्थिती बेकाबू होती है तो कार्रवाई की जा सकती है. मुखर्जीनगर इलाके का एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले हजारों छात्र सड़कों पर उतर गए हैं. कुछ छात्र दीवारों, रेलिंग, पुलिस बैरिकेड और गाड़ियों पर चढ़े हुए हैं. पुलिस उन छात्रों से नीचे उतरने की अपील कर रही है. पुलिस के अधिकारी छात्रों से यह कहते हुए सुना जा सकता हैं, ‘हेल्लो नीचे उतरो… उधर खड़े हो जाओ.. पीछे हो जाओ.’ केरल के वायनाड में घंसा पहाड़, सैंकड़ों लोग फंसे, 5 की मौत, मौके पर पहुंची बचाव टीम 3 छात्रों की मौत पर एमसीडी का एक्शन दरअसल, शनिवार को भारी बारिश के बाद नाला जाम हो जाने की वजह से ओल्ड राजेंद्र नगर के राव आईएएस स्टडी सर्किल (Rau’s IAS Study Circle) के बेसमेंट में में पानी घुस जाने और उनके लाइब्रेरी का मेन गेट बंद हो जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई. बतातें चलें कि इस घटना के बाद सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की नींद से आंख खुली है. एमसीडी ने सोमवार को दिल्ली के कई कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की. दृष्टि कोचिंग सेंटर सील एमसीडी ने सोमवार की देर रात को डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की कोचिंग नेहरू दृष्टि (विजन) सेंटर, जो कि नेहरु विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था, को सील कर दिया. एमसीडी ने सोमवार की देर रात तक सिविल सर्विसेज (UPSC) की तैयारी कराने वाले 13 कोचिंग सेंटरों को सील किया. साथ ही राव आईएएस स्टडी सर्किल के पास बने अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन हुआ. FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 08:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed