नई दिल्ली. असम (Assam) की उफनती नदी में डूब रहे शख्स को बचाने का वीडियो (Video) सामने आया है. उसे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम ने बचाया. यह घटना कामरूप जिले की है, जहां बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री देने के लिए यह टीम जा रही थी, तब उन्हें उफनती नदी के बीच यह शख्स नजर आया था. टीम ने अपनी नाव उसकी ओर तुरंत मोड़ी और उस शख्स को बचा लिया. इस वीडियो से वहां के हालात और भयानक मंजर साफ देखा जा सकता है.
घटना के बारे में NDRF के सब इंस्पेक्टर कर्मचंद गुप्ता ने बताया कि नॉर्थ गुवाहाटी इलाके में जब हमारी टीम राहत सामग्री लेकर पीड़ितों को देने जा रही थी तब यह शख्स बीच धारा में डूबता नजर आया. इसका बच पाना नामुमकिन था, लेकिन हमारी टीम समय पर वहां पहुंच गई और उसे रेसक्यू कर लिया गया. उसकी हालत बेहतर है और उसे उसके घर तक पहुंचा दिया गया है.
#FloodRescue #LifeSaving
Firoj Ali from Pashchim Islampur, Assam
Drowns in flood water of River Puthimari
at North Guwahati, Kamrup Rural
@01NDRFGUWAHATI rescue him safely
#EveryLifeMatters @PMOIndia@HMOIndia@BhallaAjay26@AtulKarwal@PIBHomeAffairs@PIB_Guwahati pic.twitter.com/19nTvWfoZA
— NDRF (@NDRFHQ) June 23, 2022
कर्मचंद गुप्ता ने बताया कि बचाए गए शख्स का नाम फिरोज अली पुत्र इलियास अली है और वह पश्चिम इस्लामपुर के ग्राम बाला पारे का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि फिरोज की हालत अब बेहतर है, हालांकि पानी में डूबने और लंबे समय तक पानी में रहने के कारण वह बेहद थका और घबराया हुआ था. टीम ने उसे उसके घर तक पहुंचाने में मदद की है. फिरोज अली का कहना है कि तेज बहाव में फंसने के बाद उसे खुद के बचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जब उसने एनडीआरएफ की टीम को अपनी तरफ आते देखा तो उसे विश्वास हो गया था कि अब वह बच जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Assam, NDRFFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 16:31 IST