कैफ अदनान समीर… तुर्कमान गेट कांड के 5 चेहरे क्या फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास रची गई थी पत्थरबाजी की साजिश
कैफ अदनान समीर… तुर्कमान गेट कांड के 5 चेहरे क्या फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास रची गई थी पत्थरबाजी की साजिश
Turkman Gate Stone Pelting: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बुधवार को भारी तनाव देखने को मिला. एमसीडी की टीम यहां फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण गिराने पहुंची थी. यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के सख्त आदेश पर की जा रही थी. लेकिन तभी अचानक कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस और निगम की टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. अब दिल्ली पुलिस ने इस हिंसा में शामिल पांच मुख्य पत्थरबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. पहली बार इन पत्थरबाजों के नाम और पते सार्वजनिक किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में काशिफ, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अरीब, अदनान और समीर शामिल हैं. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. स्पेशल कमिश्नर रविन्द्र यादव ने खुद मौके पर पहुंचकर पैदल मार्च किया और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया.