शरीर पर बनवाया टैटू तो हो सकती है ला इलाज बीमारी जानलेवा बन सकता है फैशन
शरीर पर बनवाया टैटू तो हो सकती है ला इलाज बीमारी जानलेवा बन सकता है फैशन
UP News: पूरी दुनिया में टैटू की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है. आज कल फैशन और स्टाइल के लिए लोग शरीर पर टैटू बनवाते हैं. ज़्यादातर लोग कूल दिखने के लिए अपने शरीर पर तरह-तरह के चिन्ह बनवाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं टैटू बनवाना आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है. अगर आप टैटू बनवाने जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान. आइए जानते हैं टैटू बनवाने से किस बीमारी का खतरा बढ़ सकता है.
वाराणसी: शरीर पर टैटू बनवाना आपको दूसरों से अलग दिखने में मदद जरूर कर सकता है, लेकिन अनसेफ तरीके से बनवाया गया टैटू आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है. ये खबर उन करोड़ों युवाओं से जुड़ी है जो अपने शरीर पर टैटू बनवा चुके हैं या बनवाने की सोच रहे हैं. बता दें, यूपी के 10 जिलों से HIV के 40 ऐसे मामले सामने आए हैं जो टैटू बनवाने के बाद संक्रमित हुए हैं.
बता दें, पूर्वांचल के आजमगढ़, मिर्जापुर और वाराणसी मण्डल के 10 जिलों में 26 हजार से अधिक HIV संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें 50 फीसदी की उम्र 20 से 45 वर्ष के बीच है. वहीं इनमें 40 लोग ऐसे मिले हैं, जो टैटू बनवाने के बाद संक्रमित हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, 40 में से 26 लोग ऐसे मिले जिन्होंने सड़क किनारे टैटू बनवाया. बताते चले वाराणसी में 26, आजमगढ़ में 12, सोनभद्र और मऊ में एक-एक लोग टैटू बनवाकर संक्रमित हो गए.
भिखारी समझ जिसे दारोगा ने पिलाया था पानी, उस युवक के घरवालों का चला पता, अफसर से परिजनों ने कहा कि ये तो…
चिकित्सकों के मुताबिक, आमतौर पर मेडिकल में यूज होने वाले निडल में लोग काफी ध्यान देते हैं लेकिन टैटू बनवाते वक़्त लोग निडल पर कम ध्यान देते हैं. इस वजह से एचआईवी की बीमारी होने का खतरा बना रहता है.
डॉक्टर्स ने किया खुलासा
डॉक्टरों ने खुलासा किया है कि टैटू बनाने की सुई की कीमत लगभग 1200 रुपए होती है, लेकिन चौक-चौराहे पर मात्र 150-200 रुपए में टैटू बनाए जाते हैं जहां बेकार सुई का उपयोग किया जाता है जिस वजह से ये बीमारी फैलती है.
Tags: Hiv aids, Tattoo, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 17:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed