व्यासजी तहखाने के ऊपर होती रहेगी नमाज किसी भी तरह के मरम्मत की अनुमति नहीं

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हिंदू पक्ष की एक याचिका ख़ारिज कर दी. याचिका में व्यास जी तहखाने की छत पर नमाज अद्यागि पर रोक और उसकी मरम्मत की मांग की गई थी.

व्यासजी तहखाने के ऊपर होती रहेगी नमाज किसी भी तरह के मरम्मत की अनुमति नहीं
हाइलाइट्स ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े एक मामले में कोर्ट से हिंदू पक्ष को झटका लगा है व्यासजी तहखाने की छत पर नमाज पढ़ने से रोक और मरम्मत की मांग की याचिका खारिज वाराणसी. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद स्थित व्यासजी तहखाने की छत पर मुलिमों के प्रवेश पर रोक और मरम्मत को लेकर हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. राखी सिंह समेत अन्य की तरफ से यह याचिका सिविल जज सीनियर डिवीज़न हितेश अग्रवाल की कोर्ट में दाखिल की गई थी. पिछली सुनवाई में दोनों पक्षों की तरफ से बहार पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. शुक्रवार को इस याचिका पर फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश हितेश अग्रवाल की कोर्ट ने व्यासजी तहखाने में हो रही पूजा को यथावत जारी रखते हुए कस्टोडियन जिलाधिकारी वारणसी को किसी भी तरह के मरम्मत कार्य का आदेश देने से इनकार कर दिया और हिंदू पक्ष की याचिका को ख़ारिज कर दिया. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की आपत्ति और मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने की वजह से याचिका अस्वीकार कर दी और यथास्थिति बरकरार रखा. अब हिंदू पक्ष इस मामले को लेकर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अपील करेगा. Tags: Gyanvapi Masjid Controversy, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 13:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed