शराब पार्टी में बिगड़ा दिमाग तो दोस्त अपने ही दोस्त के साथ कर दिया कांड फिर

Muzaffarpur News: बिहार में मुजफ्फरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शराब पार्टी के दौरान दोस्तों के बीच बाताबाती हुई तो मामला हद से आगे बढ़ गया. इसी दौरान एक दोस्त ने अपने ही दूसरे दोस्त के मुंह में गोली मार दी. गोली अब भी मुंह में फंसी हुई है और मामले की पुलिस जांच जारी है.

शराब पार्टी में बिगड़ा दिमाग तो दोस्त अपने ही दोस्त के साथ कर दिया कांड फिर
हाइलाइट्स बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने अपने उम्मीदवार घोषित किये. आरजेडी तीन सीटों पर तो एक सीट पर सीपीआई माले ने उतारे अपने उम्मीदवार. एनडीए खेमे में दो सीटों पर बीजेपी तो एक-एक पर जेडीयू और हम के कैंडिडेट. प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब पार्टी के दौरान अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां दोस्तों में आपसी विवाद के बाद गोली चल गई और एक दोस्त ने ही दूसरे दोस्त के मुंह में गोली मार दी. मामला मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र का है. इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को चिन्हित कर खून से सना टी शर्ट बरामद किया है. बताया जा रहा है कि घायल युवक के मुंह में गोली फंसी हुई है और उसका इलाज किया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के बसैठा चौड़ का है. यहां शराब पार्टी कर रहे दोस्तो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया इसके बाद दोस्तों ने ही पारू थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर लगमा गांव निवासी संतलाल महतो के पुत्र विनय कुमार महतो के मुंह में गोली मार दी. इसके बाद विनय को लेकर निजी अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गए. गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पारू थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घायल विनय के परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर रात कुछ दोस्त आए थे और फिर घर से बुलाकर ले गए और घटना को अंजाम दे कर भाग गए. वहीं, पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि पारू थाना क्षेत्र के बसैठा गांव में पांच लड़के आपस मे खा पी रहे थे. इसी दौरान आपस में ही कुछ विवाद हुआ और विनय कुमार नामक 26 वर्षीय युवक को गोली मार दी गई. ग्रामीण एसपी ने बताया कि युवक को गोली लगने के बाद उन्ही लड़कों ने स्थानीय स्तर पर उसका इलाज करवाया और स्थिति गंभीर होने पर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया. संदिग्ध युवकों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 15:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed