बिहार के इस जिले में पुलिस ने 2 अपराधियों को फिर ठोका 5 माह में 5वां एनकाउंटर

Muzaffarpur Crime News: तिरहुत रेंज के आईजी के रूप में चर्चित IPS शिवदीप वामनराव लांडे ने पदभार संभाला है, तबसे लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस साल अबतक 5 एनकाउंटर किये. रिपोर्ट में आगे पढ़िये ताजा एनकाउंटर की कहानी.

बिहार के इस जिले में पुलिस ने 2 अपराधियों को फिर ठोका 5 माह में 5वां एनकाउंटर
हाइलाइट्स मुजफ्फरपुर में फिर दो अपराधियों का एनकाउंटर हुआ. लूट और हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गोली मारी. SKMCH में चल रहा इलाज, 5 महीने में 5वां एनकाउंटर. प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने मुजफ्फरपुर में हत्या और लूटपाट के दो आरोपियों को मुठभेड़ में गोली मारी है. दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी है. दोनों का इलाज मुजफ्फरपुर के SKMCH में चल रहा है. बता दें कि दोनों बदमाशों ने एक सप्ताह पहले लूटपाट के दौरान चाकू मारकर एक शिक्षक और एक इंजिनियर की हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. वहीं, भागने के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों के पैर में गोली मार दी. घटना को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर के अलग-अलग इलाके में बदमाशों ने लूटपाट के दौरान चाकू मारकर शिक्षक और इंजीनियर की हत्या कर दी थी और दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने अहियापुर इलाके से दो बदमाशों पंकज और विकास को गिरफ्तार किया. दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. वहीं, जब इनकी निशानदेही पर छापेमारी करने जा रहे थे तभी अहियापुर के बखरी इलाके में दोनों बदमाश भागने की कोशिश करने लगे और पुलिस पर फायरिंग भी कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों पर फायरिंग की गई, दोनों के पैर में गोली लगी है. फिलहाल दोनों को पुलिस अभिरक्षा में SKMCH इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि जब से तिरहुत रेंज के आईजी के रूप में चर्चित IPS शिवदीप वामनराव लांडे ने पदभार संभाला है, तबसे लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस साल अबतक 5 एनकाउंटर किये. जिले में हुए कई बड़ी वारदातों के बाद पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है, जिसका परिणाम है कि जनवरी से लेकर अबतक 5 बार एनकाउंटर किये गये हैं. Tags: Bihar News, Muzaffarpur news, Police encounterFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 11:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed