जंगलराज वाले चित हो रहे और बिहार में बीजेपी की आंधी चल रही-प्रधानमंत्री मोदी
जंगलराज वाले चित हो रहे और बिहार में बीजेपी की आंधी चल रही-प्रधानमंत्री मोदी
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: मुजफ्फरपुर में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आरजेडी के जंगलराज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था. ये NDA की सरकार है, जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई हैं, अब नक्सलवाद प्रभावित जिले भी तेजी से कम हो रहे हैं. जंगलराज वाले चित हो रहे हैं और बिहार में बीजेपी की आंधी चल रही है.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर इंडिया अलायंस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत बाबा गरीब नाथ को प्रणाम करते हुए कहा कि ये देश का चुनाव है, ये हिंदुस्तान का भविष्य तय करने का चुनाव है, ये चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है. कौन है, जिसके हाथों में हम देश की बागडोर दें, इसका निर्णय करने का चुनाव है. देश, कांग्रेस वाली कमजोर, डारपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता.
पीएम मोदी ने कहा, ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रात को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है. ये इंडी गठबंधन के नेताओं के कैसे बयान आ रहे हैं. कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं हैं. अरे भाई, पहना देंगे. उनको आटा भी चाहिए, बिजली भी नहीं है. अब हमको मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं. देश अब कांग्रेस वाला कमजोर, और अस्थिर सरकार नहीं चाहता. जिले में आप मजबूत पुलिस, मजबूत शिक्षक चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री भी मजबूत चाहिए.
पीएम मोदी ने आगे कहा, ये लोग इतने डरे हुए है कि इनको रात में सपने में पाकिस्तान का परमाणु दिखता है. क्या इनको देश देना चाहिए क्या. ये कांग्रेस के नेताओं के कैसे-कैसे बयान आ रहे हैं. कोई मुंबई हमले में पाकिस्तान को क्लिनचित दे रहा है, कोई सर्जिकल पर सवाल उठा रहे.ये लेफ्ट वाले भारत के परमाणु को ही खत्म करना चाहते हैं. ये इंडी गठबंधन वाले ने भारत के खिलाफ किसी से सुपारी ले ली है. ऐसे स्वार्थी लोग देश के हित में कड़े फैसले नहीं ले सकते. इनका कोई ठिकाना नहीं, ये भारत को मजबूत नहीं मजबूर बनाकर छोड़ेंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा, मुजफ्फरपुर और बिहार के लोगों ने दशकों तक नक्सलवाद का जख्म सहा है. पहले की सरकारों ने नक्सलवाद को पाला पोसा और उसको आपके खिलाफ इस्तेमाल भी किया. अपराध और नक्सलवाद के कारण बिहार में उद्योग, धंधे सब चौपट हो गए. पीएम मोदी ने कहा, जंगलराज की जिंदगी भयानक थी, डरावनी थी. आरजेडी के जंगलराज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था. ये NDA की सरकार है, जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई हैं, अब नक्सलवाद प्रभावित जिले भी तेजी से कम हो रहे हैं. जंगलराज वाले चित हो रहे हैं और बिहार में बीजेपी की आंधी चल रही है. जहां-जहां गया वहां से बस एक ही आवाज आ रही -फिर एक बार मोदी सरकार.
प्रधानमंत्री ने कहा, 10 साल पहले महंगाई की स्थिति क्या थी? तब एक ही गाना चलता था- महंगाई डायन खाये जात है. तब महीने की 30 हजार की आमदनी पर कांग्रेस सरकार कहती थी टैक्स दो. आज मोदी ने ऐसा सुधार किया है कि 50 हजार तक की आय पर आपको एक नया पैसा नहीं देना होगा. उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस के समय में एक LED बल्ब 400 रुपये में आता था, मोदी ने इसकी कीमत घटाकर 40-50 रुपये कर दी. घर-घर सस्ता LED बल्ब पहुंचाकर सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के बिजली बिल में 20 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं.
पीएम मोदी ने कहा, आपका डबल मुनाफा करने वाली एक और योजना बनाई है. इस योजना से आपकी बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. इस योजना का नाम है- पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना. इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार आपको 75 हजार रुपया देगी. जितनी बिजली चाहिए, आप इस्तेमाल करो, बची हुई बिजली सरकार को बेच दो, यानी बिजली का बिल जीरो और साथ में आमदनी भी.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Muzaffarpur news, PM ModiFIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 13:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed