लेट आए तो क्याफिर भी मुजफ्फरपुर को 500 करोड़ की सौगात दे जाएंगे सीएम नीतीश
लेट आए तो क्याफिर भी मुजफ्फरपुर को 500 करोड़ की सौगात दे जाएंगे सीएम नीतीश
Nitish kumar Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के पुनर्निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह 500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम नीतीश कुमार के प्रस्तावित दौरे को लेकर शहर के ट्रैफिक रूट प्लान में बदलाव किये गए हैं.
हाइलाइट्स मुजफ्फरपुर को सीएम नीतीश देंगे 500 करोड़ की योजनाओं की सौगात. सीएम की प्रगति यात्रा के लिए मुजफ्फरपुर शहर का बदला ट्रैफिक प्लान.
मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज (5 जनवरी) को मुजफ्फरपुर आएंगे. सीएम नीतीश इस दौरान मुजफ्फरपुरवासियों को 500 करोड़ का सौगात देंगे. बता दें कि सीएम नीतीश पहले मुजफ्फरपुर नरौली पंचायत पहुंचेंगे, उसके बाद शहरी क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर जाएंगे. इसके बाद फिर समहरणालय में समीक्षा बैठक करेंगे. वहीं, उनके आगमन को लेकर ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है. मौसम के कारण मुख्यमंत्री के मार्ग में भी बदलाव हो सकता है. बता दें, कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकम नरौली, मुशहरी, बिंदा गांव, रामदयालु और गोबरसही में होगा इन जगहों से जुड़े अभी मार्ग पर सभी छोटे बड़े वाहन का प्रवेश बंद रहेगा. वहीं, मौसम के ऊपर निर्भर किया गया है कि मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर रोड मार्ग से आएंगे या हेलीकॉप्टर से. वही तैयारी दोनों तरफ से कर ली गई है. वहीं आम लोगों के लिए आने जाने वाले नरौली, मुशहरी, बिंदा गांव, रामदयालु और गोबरसही के सभी रास्ते बंद रहेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से सीएम नीतीश मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे जिसको लेकर कई रोड को बंद किये जाएंगे. वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी जाएगी. सुबह 7 बजे से 5 बजे तक आम लोगों के लिए शहर में प्रवेश करना मुश्किल होगा. उनके लिए भी रूट लाइन बदल दिए गए हैं. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि मौसम बदल रहा है, आज अगर इसी तरह का मौसम रहा तो मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रोड मार्ग से भी हो सकता है. ऐसे में शहरी क्षेत्र से ग्रामीण इलाके तक कई सड़क कई रोड बंद रहेंगे. डीएम के मुताबिक, ऑडिटोरियम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 500 करोड़ का शिलान्यास करेंगे इसके अलावा कई सौगात देंगे. इसका टेंडर फाइनल है और इसका शिलान्यास करेंगे, वहीं जो पूरा हो गया है उसका उद्घाटन करेंगे. कुछ ऐसी सौगातें हैं जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं करेंगे.
वहीं, मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि नरौली और टाऊन एरिया में जितने भी जगहों पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होना है जिसको लेकर तैयारी कर ली गई है. ट्रैफिक में भी बदलाव किए गए हैं. साथ ही एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. सुरक्षा में 15 सौ पुलिस जवान की तैनाती की गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री बीते 28 दिसंबर को ही मुजफ्परपुर के दौरे पर रहने वाले थे, लेकिन भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन होने के बाद उनका दौरा स्थगित कर दिया गया था. अब सीएम नीतीश का मुजफ्फरपुर दौरा दोबारा तय किया गया है.
गौरतलब है कि प्रगति यात्रा का दूसरा चरण शनिवार 4 जनवरी को गोपालगंज से शुरू हुआ है. 5 जनवरी को मुजफ्फरपुर में सीएम रहेंगे. वहीं, 6 जनवरी को लेकर अभी कोई स्पष्ट सूचना नहीं है. जबकि, इसके बाद वह 7 जनवरी को सीवान, 8 जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा और 12 जनवरी को मधुबनी का दौरा करेंगे. वहीं, आगामी 13 जनवरी को समस्तीपुर में यात्रा का समापन होगा. दूसरे चरण के समापन के साथ ही तीसरे चरण की घोषणा की भी संभावना व्यक्त की जा रही है.
सीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर के इन प्रमुख रूट में किया गया बदलाव
– पटना से मुजफ्फरपुर की ओर आने वाले छोटे वाहन सकरी मोड से घुमकर मुजफ़फ़रपुर की तरफ आ सकते हैं.
– पटना से दरभंगा-मोतिहारी-सीतामढ़ी की जाने वाले मधौल न्यू बाईपास से होते हुए दरभंगा मोड़ से अन्यत्र जा सकते हैं.
– समस्तीपुर-बरौनी से मुजफ्फरपुर की तरफ आनेवाली मुख्य सड़क का आवागमन आवश्यकतानुसार काजी इंडा चौक एवं दिघरा चौक पर बंद किया जायेगा.
– मधौल से रामदयालू गुमटी की तरफ आनेवाली सड़क पर आवागमन स्थगित रहेगा.
– सर्किट हाउस-पावर हाउस चौक-जुरन छपरा से कलेक्ट्रेट कार्यालय की तरफ की आने वाली सड़क एवं संपर्क पथ पर आवश्कतानुसार आवागमन बंद रहेगा.
-सरैयागंज टावर-कलेक्ट्रेट कार्यालय की तरफ आनेवाली सड़क का कंपनीबाग से रूट डायवर्ट रहेगा.
-कार्यक्रम के दौरान बैरिया से चांदनी चौक की तरफ जाने वाली सडक का चांदनी चौक से रूट डायवर्ट रहेगा.
-बैरिया गोलम्बर से छोटे वाहन पुरानी मोतिहारी रोड होते हुए शनि मोड़़ होते हुए दरभंगा रोड में जा सकेंगे.
-दरभंगा मोड़ से चांदनी चौक की तरफ आने वाले वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
-दरभंगा-मोतिहारी-सीतामढ़ी से पटना जाने वाले मधौल न्यू बाईपास से होते हुए जा सकते हैं.
-चांदनी चौक स्थित पुल का आवागमन बंद रहेगा.
– यादव नगर से भगवानपुर एवं भगवानपुर पुल के उपर आवागमन बंद रहेगा.
– लैप्रोसी चौक-बी०एम०पी० 06- जेल चौक-पूरानी नाका रोड-बनारस बैंक चौक- महिला थाना-छाता बाजार-पंकज मार्केट -सरैयागंज टावर- सुतापट्टी -कपनी बाग-कलेक्ट्रेट कार्यालय-जूरन छपरा-ईमली चट्टी-माडीपुर पुल-पावर हाउस-सर्किट हाउस की तरफ आने-जाने वाली सड़क का आवागमन बंद रहेगा.
– जीरो माईल से अखाड़ाघाट पुल की ओर जाने वाली सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. आवश्यकतानुसार सरैयागंज टावर की ओर आने वाले रास्ते पर आवागमन स्थगित रहेगा.
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 07:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed