मुजफ्फरपुर: किडनी के लिए गुहार लगा रही सुनीता 2 माह पहले फर्जी डॉक्टर ने निकाल ली थी दोनों किडनियां

ज़िले के चर्चित किडनी कांड मामले में पुलिस को अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है. मुजफ्फरपुर पुलिस अब आरोपी की संपत्ति कुर्की-ज़ब्ती करने की तैयारी कर रही है. पुलिस द्वारा आरोपी डॉक्टर पवन कुमार की संपत्ति की कुर्की-ज़ब्ती के लिए कोर्ट में अपील की जाएगी.

मुजफ्फरपुर: किडनी के लिए गुहार लगा रही सुनीता 2 माह पहले फर्जी डॉक्टर ने निकाल ली थी दोनों किडनियां
प्रियांक सौरभ मुजफ्फरपुर.  दो महीना पहले मुजफ्फरपुर के बरियारपुर ओपी क्षेत्र में एक फर्जी डॉक्टर द्वारा सुनीता नाम की महिला का गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान दोनों किडनी निकालने का मामला सामने आया था.  इस मामले के प्रकाश में आने के बाद पूरा स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. घटना के दो महीने पूरे हो चुके है, लेकिन आज भी सुनीता जिंदगी और मौत से जूझ रही है. सुनीता को पहले सरकारी खर्चे पर IGIMS भेजा गया था, लेकिन अब उसे फिर से मुजफ्फरपुर के SKMCH में भर्ती कराया गया है. जहाँ सप्ताह में तीन दिन उसका डायलिसिस किया जा रहा है. सुनीता की हालत ठीक नहीं है, वो खुद किडनी के लिए लोगों से गुहार लगा रही है. सुनीता के तीन बच्चे हैं.  ऐसे में वो उनके भविष्य के बारे में सोच-सोचकर परेशान है. सुनीता के पति अकलू राम कहते है कि ना तो उन्हें किसी प्रकार का कोई सरकारी सहयोग मिला पाया, ना ही दोषियों को सजा मिली. अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं ज़िले के चर्चित किडनी कांड मामले में पुलिस को अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है. मुजफ्फरपुर पुलिस अब आरोपी की संपत्ति कुर्की-ज़ब्ती करने की तैयारी कर रही है. पुलिस द्वारा आरोपी डॉक्टर पवन कुमार की संपत्ति की कुर्की-ज़ब्ती के लिए कोर्ट में अपील की जाएगी. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. बता दें कि इससे पहले कोर्ट से आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अरेस्ट वारंट भी जारी हो चुका है, लेकिन आरोपियों को धर दबाचने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Apna bihar, Kidney, Kidney transplantFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 14:34 IST