School closed : कांवड़ यात्रा के चलते उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है. जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी स्कूल-कॉलेज 26 जुलाई से दो अगस्त तक बंद रहेंगे. जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा के आदेश में कहा गया है कि जनपद के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों, मदरसों, डिग्री कॉलेज, डायट, टेक्निकल इंस्टीट्यूट को जारी की गई तिथियों के दौरान बंद रखा जाएगा.
हरिद्वार में भी स्कूल बंद
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में कांवड़ मेला शुरू हो चुका है. जिसके मद्देनजर जिले के स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं. कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे.
वाराणसी, इंदौर, उज्जैन के स्कूलों में बदला वीक ऑफ
कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते में भीड़ के चलते बच्चों को परेशानी न हो, इसके मद्देनजर वाराणसी, इंदौर, उज्जैन में सावन भर स्कूलों में सोमवार को छुट्टी रखने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है. इन जिलों में स्कूल सोमवार की बजाए रविवार को खुलेंगे.
ये भी पढ़ें
Schools Closed: वाराणसी, इंदौर, उज्जैन में बदल गया स्कूलों का वीक ऑफ, अब सोमवार को मिलेगी छुट्टी
Tags: Education news, Kanwar yatra, School closedFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 19:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed