पूर्णिया विश्वविद्यालय ने जारी की डिग्री पार्ट वन की तीसरी लिस्ट इस तारीख तक होगा नामांकन
पूर्णिया विश्वविद्यालय ने जारी की डिग्री पार्ट वन की तीसरी लिस्ट इस तारीख तक होगा नामांकन
Purnea University News: पूर्णिया विश्वविद्यालय ने डिग्री पार्ट वन में नामांकन के लिए थर्ड मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, 21 अक्टूबर तक नामांकन कार्य संपन्न कराना सुनिश्चित किया गया है.
रिपोर्ट-विक्रम झा
Purnea University News: पूर्णिया विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के इंतजार में बैठे छात्रों के लिए खुशखबरी है. विश्वविद्यालय ने डिग्री पार्ट वन में नामांकन के लिए थर्ड मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. पूर्णिया विश्वविद्यालय के सत्र 2022 25 डिग्री पार्ट वन के विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए तीसरी लिस्ट जारी करते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार मनोज कुमार ने कहा कि छात्रों का नामांकन 21 अक्टूबर तक होगा. इस एडमिशन में एससी-एसटी और छात्राओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
पूर्णिया विश्वविद्यालय ने डिग्री पार्ट वन के शैक्षणिक सत्र 2022-25 की नामांकन लिस्ट में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, ओनर्स के विषयों के छात्र-छात्राएं शामिल है.वहीं, पूर्णिया विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव (शैक्षणिक) मनोज कुमार ने कहा कि डिग्री पार्ट वन शैक्षणिक सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट और सूची पूर्णिया विश्वविद्यालय वेबसाइट www.purneauniversity.ac.in के Addmission पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है. आवंटित सीट और मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन लेने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी कॉलेज को निर्देश देते हुए कहा गया है कि एक दिन में जितने छात्रों का नामांकन किया जाएगा, उन्हें प्रतिदिन शाम 5 बजे तक महाविद्यालय के द्वारा बने पोर्टल वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर दिया जाए. यदि कुछ आवंटित सीटें अपडेट होने से वंचित रहती हैं, तो उसके संबंध में विश्वविद्यालय की आईटी सेल को तत्काल सूचित करें.
मेरिट लिस्ट के अनुसार ही होगा नामांकन
उप कुलसचिव मनोज कुमार ने बताया कि सभी कॉलेज के प्रिंसिपल को किसी भी परिस्थिति में आवंटित मेरिट लिस्ट के अतिरिक्त एक भी छात्र छात्रा का नामांकन नहीं लेने का आदेश दिया गया है. इसके साथ निर्देशित किया गया है कि मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र-छात्राओं की प्रिंटेड आवेदन पत्र की कॉपी मेरिट लिस्ट सिलेक्शन पत्र और मूल अंकपत्र के दस्तावेजों के साथ सूक्ष्म सत्यापन के बाद ही पोर्टल पर अपडेट कर नामांकन की रसीद निर्गत करेंगे.
21 अक्टूबर तक बिना शुल्क के ले सकेंगे नामांकन
पूर्णिया विश्वविद्यालय के मुताबिक, 21 अक्टूबर 2022 मेरिट लिस्ट के आधार पर डिग्री पार्ट वन में नामांकन कार्य संपन्न कराना सुनिश्चित है. इस दौरान आरक्षण आधारित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की छात्राओं से बीए ,बीएससी और बीकॉम में नामांकन के समय किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. इन सभी अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी. जबकि अन्य छात्र छात्राओं को नामांकन शुल्क का भुगतान केवल RTGS और बैंक चालान के माध्यम से ही करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bihar News, Purnia newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 13:47 IST