जब फिल्म देखने के लिए रिक्शे से ही सिनेता हॉल पहुंच गए नीतीश कुमार

जब फिल्म देखने के लिए रिक्शे से ही सिनेता हॉल पहुंच गए नीतीश कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं. मोदी सरकार 3.0 के गठन में दो दलों में मुख्य भूमिका है- नीतीश कुमार वाले जनता दल-यू और चंद्रबाबू नायडू के नेतृ्त्व वाली तेलुगू देशम पार्टी-टीडीपी की. इनमें भी नीतीश कुमार को लेकर राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं तैर रही हैं. क्योंकि नीतीश कुमार के अबतक के रिकॉर्ड को देखें तो वे कब अपनी बात से पलट जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता. नीतीश कुमार के जनता दल-यू ने इस चुनाव में 12 सीटों पर जीत हासिल की है और टीडीपी ने 16. बीजेपी को स्थिर सरकार चलाने के लिए इन दोनों दलों की बैसाखी की जरूरत होगी. यही वजह है कि नई सरकार में नीतीश कुमार की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि नई सरकार के गठन पर नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के समक्ष बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के साथ चार सांसद पर एक मंत्रालय की शर्त रखी है. जेडीयू के 12 सांसद हैं, इस हिसाब से जेडीयू को 3 मंत्रालय चाहिए. और उनमें भी नीतीश कुमार रेल, कृषि और वित्त मंत्रालय चाहते हैं. नीतीश कुमार को राजनीति का जादूगर कहा जाता है. जिस बात को वे ठान लेते हैं, पूरा करके ही दम लेते हैं. ऐसा ही एक बाकया 2009 का है जब नीतीश कुमार को ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फिल्म देखने की हुड़क उठी. सिनेमा हॉल तक जाने का कोई साधन ना होने पर वे साइकिल-रिक्शा पर सवार होकर ही फिल्म देखने चले गए. इतना ही नहीं नीतीश कुमार को वह फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपने सभी साथियों से उसे देखने की अपील तक कर डाली. फिर क्या…नीतीश के इस कदम से पिटी हुई फिल्म एकाएक हिट हो गई. Tags: Hindi Literature, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Modi government, New books, Nitishi KumarFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 13:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed