UPSC में हासिल की रैंक 3 चर्चा में रहे इस जिले की अब संभालेंगी कमान

UPSC IAS Story: यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए आईएएस ऑफिसर बनने के बाद अनुभव और कामों के आधार पर उनका ट्रांसफर होते रहते है. अभी यूपी में कई जिलों के डीएम बदले गए हैं. इन्हीं ट्रांसफर में इस IAS Officer को चर्चा में रहे अमरोह जिले का डीएम बनाया गया है.

UPSC में हासिल की रैंक 3 चर्चा में रहे इस जिले की अब संभालेंगी कमान
IAS Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के बाद IAS, IPS और IFS बनते हैं. आईएएस ऑफिसर बनने के बाद अनुभव और कामों के आधार पर उनका ट्रांसफर एक जिले से दूसरे जिले में होता रहता है. यूपी में अभी कई जिलों के डीएम बदले गए हैं, उन्हीं में से एक निधि गुप्ता हैं, जिन्हें अमरोहा का डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM) बना गया है. यह जिला कुछ दिनों पहले ही एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने लंच बॉक्स में मांसाहारी भोजन लाने के कारण नर्सरी के एक छात्र को सस्पेंड कर दिया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसकी वजह से अमरोहा चर्चा में बना हुआ था. अब इस जिले की कमान निधि गुप्ता वत्स (IAS Nidhi Gupta Vats) संभालेंगी. UPSC में हासिल की तीसरी रैंक निधि गुप्ता (IAS Nidhi Gupta) वर्ष 2015 बैच की IAS ऑफिसर हैं. वह पहले हरियाणा कैडर की IAS थीं लेकिन शादी के बाद उनका कैडर बदलकर यूपी कर दिया गया. वह यूपीएससी की परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की थी. निधि का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ. वह अपने स्कूल के दिनों से ही एक मेधावी छात्रा रही हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के विकासपुरी में ऑक्सफोर्ड स्कूल से की. कक्षा 10वीं पूरी करने के बाद उन्होंने साइंस विषय चुना. वह साइंस की भी एक मेधावी छात्रा थीं. उन्हें फिजिक्स में बहुत ही रुचि है. इसलिए, अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग का विकल्प चुना. इंजीनियरिंग की कर चुकी हैं पढ़ाई उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, द्वारका, नई दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. वह अपने कॉलेज में भी एक अच्छी छात्रा थीं. वह एक ऐसे शानदार परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जहां हर कोई शिक्षा को महत्व देता है. उनकी तैयारी के दौरान उनके परिवार ने उनका पूरा साथ दिया. उनके पिता मोहनलाल गुप्ता भी एक सरकारी अधिकारी थे. वह ग्रामीण विकास मंत्रालय में निदेशक के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने हमेशा अपनी बेटी को उसके करियर में सहयोग दिया है. उनकी मां प्रियंवदा एक गृहिणी हैं. पहली पोस्टिंग आगरा में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर हुई IAS निधि गुप्ता वत्स (IAS Nidhi Gupta Vats) की पहली पोस्टिंग वर्ष 2016 में आगरा जिले में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर हुई थी. बाद में उन्हें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एडिशनल हाउसिंग कमिश्नर लखनऊ बनाया गया. इसके बाद वह हरदोई जिले की चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (CDO) बनीं. निधि एक्साइज डिपार्टमेंट की स्पेशल सेक्रेटरी को पद पर भी काम कर चुकी हैं. वह अमरोहा की डीएम बनने से पहले बरेली की म्युनिसिपल कमिश्नर थी. ये भी पढ़ें… IIT Delhi से ग्रेजुएट, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA, अब इस कारनामे से दुनियाभर में छा गए एनआईओएस ओडीई रिजल्ट nios.ac.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेक      Tags: IAS Officer, UPSCFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 18:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed