UPSC प्रीलिम्स रिजल्ट जारी मेंस देने के लिए भरना होगा 1 फॉर्म जानें डिटेल
UPSC प्रीलिम्स रिजल्ट जारी मेंस देने के लिए भरना होगा 1 फॉर्म जानें डिटेल
UPSC 2024 Prelims Result: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी सितंबर में यूपीएससी मेंस परीक्षा देंगे. इसके लिए उन्हें डीएएफ फॉर्म भरना होगा. जानिए डीएएफ यानी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म क्या है और उसे कैसे भरना चाहिए.
नई दिल्ली (UPSC 2024 Prelims Resul). इस साल 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा दी थी. संघ लोक सेवा आयोग ने 01 जुलाई को यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 रिजल्ट जारी किया था. इसे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपीएससी सीएसई 2024 प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 14,625 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. अब यही अभ्यर्थी 20 सितंबर को यूपीएससी मेंस 2024 परीक्षा देंगे.
यूपीएससी मेंस परीक्षा में शामिल होने से पहले डीएएफ यानी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म भरना जरूरी है. डीएएफ 1 फॉर्म को कुछ दिनों बाद यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. इस फॉर्म के जरिए संघ लोक सेवा आयोग सरकार में विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए उम्मीदवारों की उपयुक्तता का मूल्यांकन और आकलन करते हैं. डीएएफ 1 मेंस परीक्षा से पहले और डीएएफ 2 इंटरव्यू से पहले भरवाया जाता है. इसकी डिटेल्स upsc.gov.in पर उपलब्ध करवा दी जाएंगी.
UPSC DAF: डीएएफ फॉर्म कौन भर सकता है?
यूपीएससी प्रीलिम्स पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए डीएएफ 1 फॉर्म भरना जरूरी है. इसके बिना उन्हें मेंस परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा. यूपीएससी मेंस 2024 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को डीएएफ 2 फॉर्म भरना होगा. इसके बिना उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- 65 सवाल, 100 अंक, IIT रुड़की ने जारी किया गेट 2025 सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
यूपीएससी डीएएफ में होंगे 6 मॉड्यूल
यूपीएससी डीएएफ 1 फॉर्म में विभिन्न कैटेगरी की डिटेल्स भरनी होती हैं- निजी जानकारी एजुकेशनल इन्फॉर्मेशन माता-पिता की जानकारी रोजगार संबंधित जानकारी जरूरी डॉक्यूमेंट्स फाइनल सब्मिशन
यह भी पढ़ें- 120 सवाल, 120 अंक, 3361 सीटें, कब होगी क्लैट परीक्षा, कितनी लगेगी फीस?
यूपीएससी डीएएफ के साथ जमा करें ये डॉक्यूमेंट्स
यूपीएससी डीएएफ 1 फॉर्म भरते समय उसके साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने होंगे, जिनकी जानकारी इस प्रकार है- मैट्रिक सर्टिफिकेट डिग्री सर्टिफिकेट/ फाइनल ईयर अपीयरिंग सर्टिफिकेट डोमिसाइल सर्टिफिकेट/ कास्ट सर्टिफिकेट/ इनकम या प्रॉपर्टी प्रूफ डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट (अगर मान्य है) अंडरटेकिंग (अगर सरकारी नौकरी में हैं तो)
यह भी पढ़ें- NEET में मिले थे 720 अंक, दोबारा टेस्ट दिया तो घट गए नंबर, अब नहीं हैं टॉपर
डीएएफ में जरूर दें ये जानकारी
डीएएफ फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स के अलावा आप अन्य जानकारियां भी दे सकते हैं. इससे आपके फॉर्म का वेटेज बढ़ जाएगा. यह आपके पोर्टफोलियो की तरह रहेगा. प्राइज, मेडल, स्कॉलरशिप की जानकारी यूपीएससी ऑप्शनल विषय (इसे बाद में बदला नहीं जा सकता है) इंटरव्यू के लिए भाषा एक्सट्राकरिकुलर एक्टिविटीज, इंटरेस्ट और हॉबीज शैक्षिक व रोजगार संबंधित अन्य जानकारी
डीएएफ फॉर्म में क्या न लिखें?
यूपीएससी इंटरव्यू का ज्यादातर हिस्सा डीएएफ 1 व 2 पर केंद्रित होता है. इसलिए उसे भरते समय इस बात का ध्यान रखें कि हर डिटेल आपकी पर्सनालिटी के हिसाब से हो और उसमें कोई भी गलत जानकारी न दें. यूपीएससी डीएएफ फॉर्म में कुछ भी झूठ लिखने से बचना चाहिए. यूपीएससी इंटरव्यू पैनल में मौजूद लोग आपकी दी हुई जानकारी के आधार पर ही आपसे सवाल पूछेंगे. इसलिए उसमें सिर्फ वही लिखें, जो आपको इंटरव्यू देते समय याद रहे.
यह भी पढे़ं- राइटर के लिए 10 बेस्ट जॉब्स, घर बैठे भी कर सकते हैं नौकरी, मिलेगी बढ़िया सैलरी
Tags: UPSC, Upsc exam, Upsc resultFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 12:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed