कहीं भीषण गर्मी तो कहीं मौसम होगा सुहाना यूपी-उत्तराखंड के मौसम पर बड़ा अपडेट
कहीं भीषण गर्मी तो कहीं मौसम होगा सुहाना यूपी-उत्तराखंड के मौसम पर बड़ा अपडेट
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेजी से गर्मी बढ़ने वाली है. जैसे-जैसे दिन होता जाएगा, वैसे-वैसे गर्मी अपना रंग दिखाएगी. हालांकि पूर्वांचल के लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक खुशखबरी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक 21 मई से पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बदल सकता है.
हाइलाइट्स मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तराखंड में आगामी दिनों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. आगामी 21 मई से पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.
लखनऊः देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर विभाग ने लू की चेतावनी जारी की है. 17 से लेकर 19 मई तक राज्य के अधिकांश जगहों पर लू चलने की संभावना जताई गई है. साथ ही दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक लू और तपन से आगामी 21 मई से पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. दरअसल, 17 मई से हिमालय के क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसके चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ गरज और चमक देखने को मिल सकता है.
वहीं उत्तराखंड में भी गर्मी बढ़ने वाली है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. जबकि पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. देहरादून, उत्तरकासी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के साथ ही कुछ जिलों में बिजली भी चमक सकती है. हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है.
वहीं देश के मौसम की बात करें तो आगामी चार दिनों में उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी भारत के कई राज्यों में आधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा मध्य भारत और गुजरात में अगले चार-पांच दिनों के दौरान दो से चार डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने की संभावना है. इस साल केरल में ‘दक्षिण-पश्चिम मानसून-2024’ की शुरुआत की तारीख +/- 3 दिनों के त्रुटि मार्जिन के साथ 01 जून होने की उम्मीद है. मानसून शुरुआत की तारीख के लिए विभिन्न क्षेत्रों में तापमान, हवाएं और ओएलआर जैसे वैश्विक मापदंडों के अलावा, भारतीय समुद्र में बनने वाली स्थितियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
देशभर में शुक्रवार के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ भारी बारिश की उम्मीद है. दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में हल्की बारिश संभव है.
Tags: UP Weather, Weather UdpateFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 07:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed