कभी टूटते-टूटते बचा था गठबंधन UP के 2 लड़कों ने उड़ा दिया गर्दा!
कभी टूटते-टूटते बचा था गठबंधन UP के 2 लड़कों ने उड़ा दिया गर्दा!
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन व भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यूपी के दो लड़के राहुल गांधी और अखिलेश यादव का दम इन लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में साफ नजर आ रहा है.
हाइलाइट्स यूपी में कांग्रेस 17 और समाजवादी पार्टी 62 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 रुझानों में भारतीय जनता पार्टी भले ही अपने दम पर सरकार बनाने से चूकती दिख रही हो लेकिन एक बात तो साफ है कि देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार आ रही है. पीएम नरेंद्र मोदी 3.0 लोगों को फिर देखने को मिलेगा. यह कहा जाता है कि दिल्ली की गद्दी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है. जिस पार्टी ने यूपी की लड़ाई जीत ली, वो लोकसभा चुनाव भी आसानी से जीत लेता है. इस बार यूपी के दो लड़कों ने पीएम मोदी के विजय रथ पर ब्रेक लगा दिया. राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका दिया.
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को अब तक के रुझानों में 38 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का इंडिया गठबंधन भी 41 सीटों पर आगे है. बीएसपी को स्टेट में एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही. अन्य के खाते में एक सीट जाती दिख रही है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के बीच गठबंधन हुआ था। तब कांग्रेस इस अलायंस का हिस्सा नहीं थी। तब यह तीनों दल मिलकर भी बीजेपी को उत्तर प्रदेश में ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाए थे. 2019 में बीजेपी ने यूपी की 80 में से 62 सीटें अपने नाम की थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 71 सीटों पर भारी भरकम जीत दर्ज की थी.
टूटते-टूटते बचा था गठबंधन
भले ही इंडिया गठबंधन के तहत राहुल गांधी और अखिलेश यादव की पार्टियां साथ मिलकर चुनाव लड़ने का दावा कर रही हों लेकिन जब बात सीट शेयरिंग की आई तो अखिलेश यादव जरा भी समझौते के मूड में नहीं दिखे. कांग्रेस की तरफ से 17 सीटों की पेशकश पर जब कोई जवाब नहीं आया तो अखिलेश ने एक-एक कर बाकी बचे क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करना शुरू कर दिया. नौबत बंगाल की तर्ज पर यूपी में भी गठबंधन टूटने पर आ गई थी. अंतिम वक्त पर राहुल गांधी एंड कंपनी 17 सीटों पर मैदान में उतरने को राजी हो गई. सपा ने 62 सीटों पर चुनाव लड़ा. एक सीट टीएमसी के उम्मीदवार को दी गई.
यह भी पढ़ें:- 400 पार के नारे की तो निकली हवा, लेकिन यहां से BJP के लिए आ रही अच्छी खबर, सरकार बनना तय!
राहुल-अखिलेश का कमाल
इस बार लोकसभा चुनाव में पहले इंडिया गठबंधन के तहत राहुल गांधी और अखिलेश यादव की पार्टी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा. हालांकि आखिरी वक्त तक सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों में खींचतान चलती रही. अंत में कांग्रेस पार्टी अखिलेश यादव के सीट बंटवारे के समझौते पर मान गई थी. फिर राहुल गांधी और आखिलेश यादव ने यूपी लोकसभा चुनाव में मिलकर जान फूंक दी. दोनों दलों ने अपने प्रचार के दौरान बीजेपी के तीसरी बार सत्ता में आने पर संविधान बदलने का नारा दिया. यूपी के चुनाव नतीजे इस बात की गवाही देते हैं कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव लोगों को अपनी बात समझाने में सफल रहे.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Akhilesh yadav, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rahul gandhi, Uttar Pradesh ElectionsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 13:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed