नाम नमस्ते बिहार! न परमिट न बीमा खिड़की पर बोर्ड कौन है खटारा बस का मालिक

Unnao Bus Accident News: बिहार के शिवहर जिले से दिल्ली जा रही बस उत्तरप्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गयी. इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो गयी है, जिसमें से 10 लोग बिहार के शिवहर, मोतिहारी और सीवान के बताए जा रहे हैं. वहीं इस बस हादसे से बाद जो अहम खुलासे सामने आ रहे हैं वो हैरान करने वाले हैं. न्यूज़ 18 को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक बस के कागजों में दर्ज पता फर्जी निकला है. वहीं यह बस बिना परमिट और बिना बीमा के ही चल रहा था. 

नाम नमस्ते बिहार! न परमिट न बीमा खिड़की पर बोर्ड कौन है खटारा बस का मालिक
इनपुट- राकेश रंजन, अनुज गुप्ता  शिवहर/पटना/उन्नाव. बिहार के शिवहर जिले से दिल्ली जा रही बस उत्तरप्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गयी. इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो गयी है, जिसमें से 10 लोग बिहार के शिवहर, मोतिहारी और सीवान के बताए जा रहे हैं. वहीं इस बस हादसे से बाद जो अहम खुलासे सामने आ रहे हैं वो हैरान करने वाले हैं. न्यूज़ 18 को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक बस के कागजों में दर्ज पता फर्जी निकला है. वहीं यह बस बिना परमिट और बिना बीमा के ही चल रहा था. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह बस खेती किसानी करने वाले व्यक्ति के नाम से महोबा जिले में रजिस्टर्ड थी. जानकारी के अनुसार यह शिवहर ही रहने वाले शिवनारायण सिंह की थी. वहीं  दिल्ली का रहने वाला चंदन जायसवाल पहाड़गंज से बसों को संचालित करता था. अब इस मामले में आरटीओ अधिकारी बेहटा मुजावर थाने में बस मालिक के नाम पर एफ़आईआर (FIR) दर्ज कराएंगे. जानकारी के अनुसार इस बस का परिचालन टूरिस्ट परमिट के नाम पर किया जा रहा था. यानि नियम के अनुसार इस बस के इंटर स्टेट चलाने का परमिट नहीं था. यात्री भी समझ नहीं पाए नमस्ते बिहार नाम की इस बस की तस्वीर देखकर इसकी स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बिलकुल खटारा स्थिति में थी. बस की टूटी खिड़कियों पर कांच की जगह जुगाड़ के तौर पर प्लाइबोर्ड लगाए गए थे. वहीं बस में अन्य सुविधाओं का भी अभाव था. बस हादसे की शिकार एक महिला ने बताया कि इस बस के मालिक कई और बस चलवाते हैं. लेकिन, हमलोग जब सफर शुरू करने वाले थे तो हमें जानकारी नहीं थी कि हमलोगों को खटारा बस में बिठा दिया जाएगा. पैसे देकर होता है परिचालन बता दें, बिहार से दिल्ली जाने वाली अधिकांश बसों के पास इंटर स्टेट परमिट नहीं होता है, ये लोग परिवहन विभाग को कुछ पैसे देकर टूरिस्ट परमिट के नाम पर ही बसों का परिचालन करते हैं. बिहार से दूसरे राज्यों में जाने वाली प्राइवेट बसों में कानूनी पहलुओं का सही ढंग से पालन नहीं होता है. ऐसे में आए दिन बस दुर्घटना की खबर सामने आती रहती हैं. इससे पहले भी बिहार से यूपी और दिल्ली जाने वाली बस हादसों का शिकार हुई हैं. हादसे में बिहार के 11 लोगों की मौत उन्नाव बस हादसे में मोतिहारी के 6, शिवहर के 4 और सीवान के 1 व्यक्ति की मौत हो गयी है. हादसे के बार मृतकों के गांव में चीख पुकार मची है. बस हादसे में सुरक्षित बचे यात्रियों ने बताया कि वे लोग इस बस के माध्यम से दिल्ली कमाने के लिए जा रहे थे. अधिकांश लोग दिल्ली में कुछ न कुछ छोटा-मोटा काम करते थे. किसी काम से अपने घर बिहार लौटे थे. अब वापस जाने के दौरान यह हादसा हो गया है. Tags: Bihar News, Bus Accident, Sheohar news, Unnao NewsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 12:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed