रोते हुए आते हैं और हंसते हुए जाते हैं मुंगेर चंडिका स्थान की अद्भुत मान्यता
रोते हुए आते हैं और हंसते हुए जाते हैं मुंगेर चंडिका स्थान की अद्भुत मान्यता
Durga Puja Festival : बिहार का मुंगेर जिला केवल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के लिए ही नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था का भी एक प्रमुख केंद्र है. यहां स्थित चंडिका स्थान शक्तिपीठ न केवल भारत के प्राचीनतम धार्मिक स्थलों में शुमार है, बल्कि आस्था और किंवदंतियों का अद्भुत संगम भी है. मान्यता है कि सती का बायां नेत्र यहां गिरा था और इसी वजह से यह शक्तिपीठ बावन पीठों में गिना जाता है. यहां आने वाले श्रद्धालु आंखों की बीमारियों से मुक्ति और जीवन में सुख-समृद्धि की कामना लेकर माता के चरणों में नतमस्तक होते हैं.