Viral Video: चली समियाना में आज तोहरे चलते गोली पर ठुमक रही थीं बार बालाएं पुलिस जवान ने तान दी SLR

Viral Video: बिहार के मुंगेर में एक कार्यक्रम में भोजपुरी के फूहड़ गानों पर बार बालाओं के ठुमके वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान स्‍टेज पर चढ़ने के साथ बार बालाओं पर पैसे लुटाते नजर आ रहा है.

Viral Video: चली समियाना में आज तोहरे चलते गोली पर ठुमक रही थीं बार बालाएं पुलिस जवान ने तान दी SLR
रिपोर्ट- सिद्धांत राज मुंगेर. बिहार पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के करहरिया दक्षिण पंचायत के खड़िया गांव का बताया जा रहा है.वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी खुलेआम हथियार लेकर बार बालाओं के साथ डांस करने के साथ रुपये देते नजर आ रहा है. हालांकि up24x7news.com लोकल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के करहरिया दक्षिण पंचायत में छठ पर्व के मौके पर पंचायत जनप्रतिनिधि और छठ समिति द्वारा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. हालांकि यह आयोजन देर रात अश्लील कार्यक्रम में बदल गया. जहां भोजपुरी के फूहड़ गानों पर बार बालाओं से ठुमके लगवाए जा रहे थे. यह कार्यक्रम पंचायत के हाई स्कूल में हुआ था. वहीं, पहले वीडियो में एक पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अपनी सरकारी एसएलआर लिए कार्यक्रम स्टेज पर चढ़ जाता है और ‘चली समियाना में आज तोहरे चलते गोली’ गाना पर अपने सरकारी बंदूक से फायर करने का प्रयास करता है, लेकिन मंच पर मौजूद कार्यक्रम संचालक और मंच के नीचे मौजूद दूसरा पुलिस जवान उसे फायर करने स रोकता है. जबकि दूसरे वीडियो में वही जवान डांस कर रही बालाओं को अपने बटुए से रुपये निकाल कर दे रहा है. वहीं, मंच पर खड़े व्‍यक्ति को पंचायत का मुखिया संजय कुमार बताया जा रहा है. एसपी ने कार्रवाई की बात ही वहीं, जब इस मामले की जानकारी मुंगेर के पुलिस कप्तान (SP) जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को मिली, तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. अगर इस तरह के कार्यक्रम में पुलिस कर्मी कोई आपत्तिजनक हरकत करते हैं, तो उन पर उचित करवाई करते हुए उन्हे सस्पेंड किया जायेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News, Bihar police, Munger news, Viral video newsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 11:26 IST