यूपी में किसान उगा रहे गन्ने की खास वैरायटी 0238 पैदावार देख चौंके लोग कम लागत में हो रहा बंपर मुनाफा

Sugarcane variety 0238: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकासखंड मनकापुर में किसान गन्ने की उन्नत किस्म 0238 की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा रहे है. प्रगतिशील किसान प्रवीण कुमार सिंह ने पारंपरिक गन्ने की जगह इस वैरायटी को अपनाया. जिससे कम लागत में अधिक पैदावार मिल रही है. उन्होंने बताया कि 0238 किस्म कम समय में तैयार होती है और गन्ने की लंबाई-मोटाई अच्छी होने से वजन ज्यादा मिलता है. समय पर उपचार करने से लाल सड़न रोग से भी बचाव संभव है. इस वैरायटी से प्रति एकड़ 400 से 450 कुंतल, जबकि सही देखभाल में 500 कुंतल तक पैदावार हो रही है. प्रवीण सिंह तीन एकड़ में खेती कर 4 से 5 लाख रुपये की आय हासिल कर रहे है.

यूपी में किसान उगा रहे गन्ने की खास वैरायटी 0238 पैदावार देख चौंके लोग कम लागत में हो रहा बंपर मुनाफा