भगवान न दे किसी को ऐसे बेटे संपत्ति की खातिर मां को पेड़ में बांधकर लगाई आग

नॉर्थ ईस्ट स्टेट त्रिपुरा में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. दो बेटों ने संपत्ति की खातिर अपनी विधवा मां को पेड़ में बांधकर आग लगा दिया. मौके से फरार हो गए. उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की भी साजिश रची. पुलिस ने दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.

भगवान न दे किसी को ऐसे बेटे संपत्ति की खातिर मां को पेड़ में बांधकर लगाई आग
अगरतला: त्रिपुरा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. दो भाइयों ने मां को पेड़ में बांध कर जिंदा जला दिया. यह घटना शनिवार की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि पकनगर थाना क्षेत्र के खमरबारी में रात को इसकी जानकारी मिली. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया बताया कि इस जघन्य हत्या के पीछे संपत्ति का लालच बताया जा रहा है. वहीं, महिला की पहचान मीनती देबनाथ, उम्र 56 साल के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वह महिला अपने पति की मौत के बाद अपने दो बेटों और बहू के साथ रहती थी. उसका दूसरा बेटा अगरतला में रहता था. पीड़िता के घर के लोगों ने दावा किया है कि घटना के समय वे लोग घर पर नहीं थे. वहीं, जिरानिया के डीएसपी कमल कृष्ण कोलोई ने पीटीआई को बताया, ‘एक महिला को आग लगाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और पेड़ से बंधा जला हुआ शव बरामद किया. हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गए.’ Today Weather News: लौटते मानसून के बारिश का तांडव, यूपी से बिहार तक मचा हाहाकार, चारों ओर पानी ही पानी, IMD का अलर्ट उन्होंने आगे बताया, ‘हमने मामले में कथित संलिप्तता के लिए उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है. उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा. अदालत से पुलिस रिमांड मांगा जाएगाय. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद हो सकता है. मामले की जांच चल रही है.’ पुलिस ने बताया कि पीड़िता के भाई मोहन बाशी देबनाथ ने हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि पड़ोसी ने मुझे बताया कि मेरी बहन जिंदा जल रही है. जब घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि पपीते के पेड़ में बंधी मेरी बहन जल रही थी. पीड़िता के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसके परिवार वाले ही हत्या की होगी. उन्होंने संपत्ति के विवाद पर भी शंका दर्ज कराई. Tags: Big crime, Tripura NewsFIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 09:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed