सुबह-सुबह दिल्ली का गिरा पारा आने ही वाली है कड़ाके की ठंड IMD ने क्या बताया
सुबह-सुबह दिल्ली का गिरा पारा आने ही वाली है कड़ाके की ठंड IMD ने क्या बताया
Today Weather: मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है दिल्ली के बारे में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि स्मॉग ने दिल्ली को अपने चपेट में ले लिया है वही उत्तर भारत के मैदान में भागों में तापमान अभी भी सामान्य से अधिक बना हुआ है. पहाड़ों पर बर्फबारी की भी तारीख आ चुकी है कोई मौसम विभाग ने चेन्नई में अगले एक हफ्ते तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Today Weather: दिल्ली का तापमान का तापमान समान्य से ऊपर बना हुआ है. नवंबर का पहला अब तक गुजरने वाला है और सुबह शाम को छोड़ दें तो ठंड का कहीं नामों निशान नहीं है. हालांकि सुबह-सुबह स्मॉग की चादर में दिल्ली-एनसीआर सिमटा हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भी फॉग को लेकर अलर्ट जारी. मैदानी भाग के तापमान ने भी सबको टेंशन में डाले हुए है. आईएमडी ने बताया कि अगले हफ्ते के मध्य तक पहाड़ों हल्की बर्फ गिर सकती है. वहीं, दक्षिण भारत में, चेन्नई में उत्तर पूर्वी मानसून की वजह से एक हफ्ते तक बारिश जारी रह सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में 10 से 12 नवंबर के से पहले ठंड की आहट का कोई खबर नहीं है. अगले लगभग 10 दिन में पहाड़ों पर बराबरी और बारिश की वजह से मैदानी भागों में ठंड आ सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव हुआ है. अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 से 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस औसत से अधिक बना हुआ है.
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर भी मौसम विभाग ने जानकारी दी है. मौसम विभाग में बताया कि सुबह के समय 4 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. साथ ही सुबह-सुबह फॉग के बाद स्मॉग की चादर ने दिल्ली को जकड़ लिया है. हालांकि दिन के समय हवाओं का रफ्तार 12 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचाने की संभावना है, जिसकी जिसके वजह से धुंध (फॉग) और प्रदूषण की छटने की संभावना रहती है और शहर की हवाओं को साफ होने की संभावना बढ़ जाती हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल के गंगा वाले मैदानी भाग में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में काफी बदलाव आया है. जहां, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान और समान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है वहीं, अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. हालांकि, बिहार में तापमान सामान्य बना हुआ है यानी कि बिहार में ठंड का आगमन जल्द ही हो सकता है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में सुबह-सुबह स्मॉग को लेकर अलर्ट जारी किया है. लेकिन इन मैदानी भागों में अगले 10 दिन तक मौसम में कोई बदलाव आता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने राजस्थान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है.
इधर, मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को तमिलनाडु में लगभग 120 एमएम बारिश हुई. जिसकी वजह से येलो अलर्ट जारी करना पड़ा. मंगलवार को भी केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक साथ ही अंडमान निकोबार में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले एक हफ्ते तक चेन्नई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Tags: Weather UpdateFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 05:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed