दिल्ली में खिलेगा मौसम मगर 3 राज्यों में बारिश बिहार से बंगाल तक घना कोहरा
दिल्ली में खिलेगा मौसम मगर 3 राज्यों में बारिश बिहार से बंगाल तक घना कोहरा
Weather News: देश में लगातार मौसम बदल रहा है. कहीं कड़ाके की ठंड तो कहीं धूप खिली हुई है. सबको चिंता है कि आज 26 जनवरी के दिन दिल्ली एनसीआर में कैसा मौसम रहेगा? कर्तव्य पथ पर कड़ाके की ठंड और कोहरे में झंडा फहराया जाएगा या धूप खिली हुई रहेगी? तो चलिए आप बताते हैं कि आज देशभर में मौसम कैसा रहेगा कहां पर बारिश होने की संभावना है कहां कोहरे छाए रहेंगे या फिर धूप खिली रहेगी?