Crocodile Rescue Operation: 3 क्विंटल वजनी विशालकाय मगरमच्छ ने अटकाई लोगों की सांसें PHOTOS
Crocodile Rescue Operation: 3 क्विंटल वजनी विशालकाय मगरमच्छ ने अटकाई लोगों की सांसें PHOTOS
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा (Coaching City Kota) में एक बार फिर एक मगरमच्छ (Crocodile) ने अफरातफरी मचा दी. इस बार आबादी इलाके में आया मगरमच्छ कोई छोटा-मोटा नहीं था बल्कि विशालकाय था. उसका वजन करीब 3 क्विंटल बताया जा रहा है. यह 15 फीट लंबा था. इसे पकड़ने के लिये रेस्क्यू टीम को करीब 6 घंटे मशक्कत करनी पड़ी. तस्वीरों में देखें मगरमच्छ का खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन.
चंबल नदी किनारे बसी कोचिंग सिटी कोटा में मगरमच्छों का रिहायशी इलाकों में आना कोई नई बात नहीं है. यहां कई बार मगरमच्छ इंसानों की आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं. कई बार तो ये कोटा की सड़कों पर तफरी करते भी मिल जाते हैं. लेकिन शुक्रवार को आये आबादी इलाके में आये मगरमच्छ ने लोगों की सांसें अटका दी.
कोटा में इस बार मगरमच्छ थेगड़ा रोड पर स्थित बोरखेड़ा इलाके में आया. आबादी क्षेत्र में भारी भरकम मगरमच्छ आने से हड़कंप मच गया. वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. वहीं कई लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिये.
इस मगरमच्छ की लंबाई करीब 15 फीट और वजन करीब 3 क्विंटल बताया जा रहा है. इस मगरमच्छ को देखकर लोगों के होश उड़ गये.
यह भारी भरकम खतरनाक मगरमच्छ आबादी क्षेत्र के नाले में फंस गया था. नाले में मगरमच्छ को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम के एक दर्जन सदस्य करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पाए. इस दौरान मगरमच्छ ने लोगों पर हमला करने का प्रयास भी किया.
मगरमच्छ को पकड़ने के बाद उसे लोडिंग टेम्पो में डाला गया. बाद में उसे चंबल नदी में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन मगरमच्छों से इलाके में दहशत का माहौल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crocodile Rescue, Kota news, Rajasthan news, Wildlife news in hindiFIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 10:49 IST