सियाचिन में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी एवलॉंच की चपेट में 3 जवानों की मौत
SIACHEN GLACIER ACCIDENT:15000 फीट से ऊंचाई वाले इलाकों को सुपर हाई एल्टीट्यूड में माना जाता है, जिसमें सियाचिन सहित नॉर्थ सिक्किम, कारगिल, बटालिक की पहाड़ियां आती हैं. जितने भी सैनिकों की इन जगह पर तैनाती होती है सरकार की तरफ से उनका पूरा ध्यान रखा जाता है. इस इलाके में तैनात होने वाले सैनिकों को स्पेशल क्लोदिंग एंड माउंटेनियरिंग इक्विपमेंट (SCME) दिए जाते हैं.