कब हआ था शहजादे सलीम और मेहरून्निसा का निकाह कई किस्से हैं मशहूर

जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर के शहजादे सलीम उर्फ जहांगीर और मेहरून्निसा उर्फ नूरजहां का निकाह 25 मई के दिन ही हुआ था. मुगलों के सबसे चर्चित सम्राटों में शुमार जहांगीर को लेकर कई किस्से मशहूर हैं. इतिहास में इस बात का जिक्र है कि मुगल बादशाह अकबर के यहां बड़ी मन्नतों के बाद सलीम के रूप में पहली संतान हुई.

कब हआ था शहजादे सलीम और मेहरून्निसा का निकाह कई किस्से हैं मशहूर
नई दिल्ली: मुगल सल्तनत की कई कहानियां मशहूर हुई हैं, जिनमें सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी से इस पीढ़ी के शायद सबसे ज्यादा लोग वाकिफ हैं. हालांकि, यह कहानी इतिहास के जरिए कम और फिल्मों के जरिए ज्यादा लोगों को मालूम हुई. जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर के शहजादे सलीम उर्फ जहांगीर और मेहरून्निसा उर्फ नूरजहां का निकाह 25 मई के दिन ही हुआ था. मुगलों के सबसे चर्चित सम्राटों में शुमार जहांगीर को लेकर कई किस्से मशहूर हैं. इतिहास में इस बात का जिक्र है कि मुगल बादशाह अकबर के यहां बड़ी मन्नतों के बाद सलीम के रूप में पहली संतान हुई. पार्वती शर्मा द्वारा जहांगीर पर लिखी एक किताब ‘एन इंटिमेट पोर्ट्रेट ऑफ़ अ ग्रेट मुग़ल : जहांगीर’ के अनुसार, अकबर के पास दुनिया की हर चीज मौजूद थी, बस उनके औलाद नहीं थी. वह औलाद की आस लेकर सलीम चिश्ती के पास जाने लगे और एक दिन उनसे पूछा कि उनके कितने बेटे होंगे. सलीम चिश्ती ने कहा, ‘‘ख़ुदा तुमको तीन बेटे देगा.’’ कुछ अर्से बाद पैदा हुए बेटे का नाम अकबर ने सलीम चिश्ती के नाम पर सलीम ही रखा. पढ़ें- बड़ा भारी गुजरा शनिवार, 56 लोगों की गई जान, काल के गाल में समा गए 18 बच्चे सलीम चिश्ती और जहांगीर के बारे में किताब में एक दिलचस्प घटना का जिक्र है. किताब के अनुसार एक बार सलीम चिश्ती ने कहा था कि जब शहज़ादा सलीम किसी चीज़ को पहली बार याद कर, उसे दोहराएंगे, उसी दिन सलीम चिश्ती इस दुनिया से कूच कर जाएंगे. एक दिन नन्हे सलीम ने किसी की कही हुई दो पंक्तियाँ दोहरा दीं और शेख़ सलीम चिश्ती की तबियत ख़राब होने लगी और कुछ वक्त के बाद उनका इंतकाल हो गया. अन्य मुगल बादशाहों के इसी तरह के कई किस्से इतिहास में भरे पड़े हैं. देश दुनिया के इतिहास में 25 मई की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:- 1611: मुगल शासक जहांगीर ने मेहरून्निसा से निकाह किया जो इतिहास में नूरजहां के तौर पर जानी जाती हैं. 1877 : यात्रियों से भरा स्टीमर ‘सर जॉन लारेंस उड़ीसा तट के पास डूब गया. स्टीमर में कुल 732 लोग सवार थे. 1961: अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ़ केनेडी ने देश के अंतरिक्ष अभियान के लिए लाखों डॉलर की राशि को मंजूरी दी. उन्होंने वर्ष 1970 तक अमेरिका को चांद पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा था. 1963 : अफ्रीकी देशों को एकजुट करने के इरादे से 32 देशों ने अफ़्रीकी संघ का गठन किया. 1985 : बांग्‍लादेश में भारी तूफान के कारण लगभग 10 हजार लोगों की मौत. 1991 : इजराइल ने 14 हजार यहूदियों को इथियोपिया से निकाला. 1998 : यूरोपीय संघ के सदस्य देश परमाणु परीक्षणों के कारण भारत पर प्रतिबंध न लगाने के लिए सहमत हुए. 2003 : चिली ने विश्व कप टेनिस का ख़िताब पहली बार जीता. 2008 : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा भेजा गया रोबोट मंगल ग्रह पर उतरा. 2011 : ‘द ओपरा विनफ्रे शो’ की अंतिम कड़ी का प्रसारण. सबसे लंबे समय तक प्रसारित हुए इस टेलीविजन कार्यक्रम ने ओपरा को अमेरिका की सबसे रईस और प्रभावी शख्सियत बना दिया. 2013 : जापान के 80 वर्षीय युइशिरो मिडरा ने सबसे अधिक उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकार्ड अपने नाम किया. 2021 : माली के पूर्व सैन्य शासक ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को बर्खास्त किया. 2021 : मलेशिया के कुआलालंपुर में एक सुरंग के भीतर दो लाइट ट्रेन (मेट्रो एवं ट्राम की विशेषता वाली ट्रेन) के बीच हुई टक्कर में 200 से ज्यादा लोग घायल. 2022 : ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी की भारतीय मूल की नेता, पार्षद मोहिंदर के मिधा को पश्चिम लंदन में ईलिंग काउंसिल की मेयर चुना गया. वह दलित समुदाय से संबंधित स्थानीय लंदन परिषद की पहली महिला मेयर बनीं. 2022 : रूस के हमले के चलते यूक्रेन के मारियुपोल में एक अपार्टमेंट की खंडहर बन चुकी इमारत के भूतल में मलबे से करीब 200 शव मिले. Tags: History of India, National NewsFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 13:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed