सांवलिया सेठ का चमत्कार जारी! 4 चरणों में भंडार से निकले 2681 करोड़ पांचवें चरण पर टिकी नजरें

Shri Sanwaliya Seth Mandir : मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री सांवलिया सेठ मंदिर में मासिक भंडार की गणना लगातार जारी है और दानराशि हर चरण में नए रिकॉर्ड बना रही है. अब तक चार चरणों की गणना पूरी हो चुकी है, जिसमें 26 करोड़ 81 लाख 65 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई है. मंदिर प्रशासन के अनुसार तीसरे चरण में अकेले 22 करोड़ रुपए की गणना हुई, जिसने श्रद्धालुओं की अटूट आस्था को फिर साबित किया है. अब सभी की निगाहें पांचवें और अंतिम चरण पर टिकी हुई हैं.

सांवलिया सेठ का चमत्कार जारी! 4 चरणों में भंडार से निकले 2681 करोड़ पांचवें चरण पर टिकी नजरें